Move to Jagran APP

Wrestler Protest: साक्षी मलिक के कुश्ती छोड़ने पर WFI के नए अध्यक्ष का बड़ा बयान, कहा- जो लोग राजनीति में आना चाहते हैं वो...

पहलवान साक्षी मलिक के कुश्ती छोड़ने पर WFI के नवनिर्वाचित अध्यक्ष संजय सिंह ने बड़ा बयान दिया है। उनका कहना है कि जो लोग राजनीति में आना चाहते हैं वे ऐसा कर सकते हैं। यह उनका निजी मामला है। मैं इस बारे में नहीं बोलूंगा। वहीं पूर्व पहलवान संग्राम सिंह ने कहा कि खिलाड़ी अपने करियर पर ध्यान दें। किसी के बहकावे में ना आएं।

By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Updated: Sat, 23 Dec 2023 05:42 PM (IST)
Hero Image
पहलवानों के विरोध प्रदर्शन पर कुश्ती संघ के अध्यक्ष और पूर्व खिलाड़ी का बड़ा बयान।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय कुश्ती संघ के चुनाव के बाद नवनियुक्त अध्यक्ष के विरोध में पहलवानों का विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है। साक्षी मलिक ने प्रेस कॉन्फेंस के दौरान कुश्ती से संन्यास लेने की घोषणा की। उसके एक दिन बाद बजरंग पूनिया ने साक्षी के समर्थन में अपना पद्मश्री पुरस्कार लौटने का फैसला किया। अब इस मामले पर नवनियुक्त अध्यक्ष का बड़ा बयान आया है।

पहलवान साक्षी मलिक के कुश्ती छोड़ने पर WFI के नवनिर्वाचित अध्यक्ष संजय सिंह का कहना है, "जो लोग एथलीट हैं, उन्होंने तैयारी शुरू कर दी है और जो लोग राजनीति में आना चाहते हैं वे ऐसा कर सकते हैं। यह उनका निजी मामला है। मैं इस बारे में नहीं बोलूंगा। मैं 12 साल से महासंघ में हूं। सिर्फ इसलिए कि मैं सांसद (बृज भूषण सिंह) का करीबी हूं, इसका मतलब यह नहीं है कि मैं एक डमी उम्मीदवार हूं। अगर मैं उनके करीब हूं तो क्या यह अपराध है?

करियर पर ध्यान देने की दी गई सलाह

वहीं पूर्व पहलवान संग्राम सिंह ने भी खिलाड़ियों से अपील की है कि वह अपने करियर पर ध्यान दें। उन्होंने कहा कि लोगों की बात ना सुनें। उन्होंने खिलाड़ियों से अपील की कि वह देश के बारे में सोचें। उनका कहना है कि सरकारें आएंगी, सरकारें जाएंगी लेकिन देश हमेशा रहेगा।

यह भी पढ़ें- WFI Election 2023: रियो ओलिंपिक में पदक जीतने वाली Sakshi Malik ने छोड़ी कुश्ती, 12 साल की उम्र में शुरू की थी पहलवानी

पूर्व पहलवान संग्राम सिंह ने की अपील

पूर्व पहलवान संग्राम सिंह ने एक्स पर लिखा,"मैं सभी महत्वाकांक्षी खिलाड़ियों और अपने सहयोगियों से अपील करना चाहता हूं कि हमें अपने करियर पर ध्यान देना चाहिए। लोग आपको गुमराह करेंगे और (उनकी) बात सुनने के बाद आप राजनेता, अभिनेता, उद्यमी या समाजवादी बनना चाहेंगे, लेकिन बाद में हमें पछतावा होता है, जब हम अपना करियर खो देते हैं... हम सभी को देश के लिए सोचना चाहिए। सरकारें आएंगी, सरकारें जाएंगी लेकिन देश हमेशा रहेगा।"

यह भी पढ़ें- Wrestler Protest: साक्षी मलिक के समर्थन में उतरे 'गूंगा पहलवान' वीरेंद्र सिंह, पद्मश्री अवॉर्ड लौटने की कर दी घोषणा