Who is Nitesh Kumar? IIT ग्रेजुएट ने पेरिस में लहराया परचम, भारत को पैरालंपिक्स में दिलाया गोल्ड मेडल
भारत के नितेश कुमार ने पेरिस पैरालंपिक्स 2024 में गोल्ड मेडल जीत लिया है। नितेश कुमार ने बैडमिंटन में पुरुष सिंगल्स में एसएल3 वर्ग के फाइनल में ब्रिटेन के डेनियल बेथेल को मात देकर गोल्ड मेडल जीता। नितेश कुमार ने पेरिस पैरालंपिक्स में भारत के लिए बैडमिंटन में पहला मेडल भी जीता। पता हो कि नितेश कुमार आईआईटी मंडी से अपना ग्रेजुएशन पूरा किया है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत के नितेश कुमार ने पेरिस पैरालंपिक्स 2024 में गोल्ड मेडल जीत लिया। नितेश कुमार ने सोमवार को बैडमिंटन के पुरुष सिंगल्स के एसएल3 वर्ग के फाइनल में ब्रिटेन के डेनियल बेथेल को मात देकर गोल्ड मेडल जीता।
शीर्ष वरीय नितेश ने बेथेल को तीन मैचों के कड़े मुकाबले में 21-14, 18-21, 23-21 के अंतर से मात दी। ला कैपेल एरीना कोर्ट पर नितेश और बेथेल के बीच जबरदस्त घमासान देखने को मिला। पता हो कि इससे पहले नितेश ने बेथेल के खिलाफ 9 मैच खेले थे और कभी जीतने में सफल नहीं हो पाए थे।
भारत को मिला दूसरा गोल्ड
नितेश कुमार के मेडल जीतने से पेरिस पैरालंपिक्स में भारत के पदकों की संख्या 9 हो गई है। नितेश ने भारत को दूसरा गोल्ड मेडल दिलाया। इससे पहले शूटिंग में अवनि लेखरा ने गोल्ड मेडल जीता था।122 शॉट की रैली
बता दें कि नितेश और बेथेल के बीच फाइनल मुकाबला बेहद रोमांचक रहा। नितेश ने पहले गेम में बेथेल को 21-14 से मात दी। इस दौरान दोनों शटलर्स के बीच सबसे लंबी रैली 122 शॉट की रही। पहला गेम खत्म होने में 31 मिनट का समय लगा, जहां दोनों खिलाड़ी काफी थके हुए नजर आए।
दूसरे गेम में दोनों खिलाड़ियों ने अपने खेलने की स्टाइल में बदलाव किया। भारतीय शटलर ने खुद को दबाव में संभाले रखा और दमदार स्मैश लगाए व ब्रिटिश खिलाड़ी को गलती करने पर मजबूर किया। तीसरे गेम में बेथेल निराश नजर आए और नितेश ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया।
यह भी पढ़ें: पेरिस पैरालंपिक्स के लाइव अपडेट्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें