'मेरे पानी में कुछ मिला के ना पीला दें...' भारतीय कुश्ती में फिर शुरू हुआ विवाद, Vinesh Phogat ने बृजभूषण पर लगाए संगीन आरोप
हरियाणा की पहलवान विनेश फोगाट ने एक बार फिर केंद्र सरकार स्पोर्ट्स अथॉरिटी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। तीन दिन पहले भी विनेश फोगाट ने भाजपा सरकार पर अपने गांव के कुश्ती हॉल को लेकर निशाना साधा था। अब उन्हें डोपिंग में फंसाए जाने का डर सता रहा है। उन्होंने भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और बृजभूषण सिंह पर संगीन आरोप लगाए हैं।
एशियाई क्वालिफाइंग मुकाबले में करेंगी फाइट
गौरतलब हो कि विनेश फोगाट ने 2019 और 2022 की वर्ल्ड चैंपियनशिप के दौरान 53 किलो भार वर्ग में कांस्य और 2018 में एशियाई खेलों में 50 किलो में स्वर्ण पदक जीता था। विनेश अगले सप्ताह एशियाई क्वालिफाइंग टूर्नामेंट के जरिए 50 किलो भार वर्ग में ओलंपिक कोटा हासिल करने के लिए फाइट करेंगी। इससे पहले एक्स हैंडल पोस्ट कर तहलका मचा दिया है।19th अप्रैल को एशियन ओलम्पिक क्वालीफाई टूर्नामेंट शुरू होने जा रहा है। मेरे द्वारा लगातार एक महीने से भारत सरकार (SAI,TOPS) सभी से मेरे कोच और फिजियो की ACCREDITATION (मान्यता) के लिए रिक्वेस्ट की जा रही है। ACCREDITATION के बिना मेरे कोच और फिजियो का मेरे साथ कम्पटीशन ARENA में…
— Vinesh Phogat (@Phogat_Vinesh) April 12, 2024
कोच और फिजियो को मिल रही मंजूरी
विनेश ने लिखा, 19th अप्रैल को एशियन ओलम्पिक क्वालीफाई टूर्नामेंट शुरू होने जा रहा है। मेरे द्वारा लगातार एक महीने से भारत सरकार (SAI,TOPS) सभी से मेरे कोच और फिजियो की ACCREDITATION (मान्यता) के लिए रिक्वेस्ट की जा रही है। ACCREDITATION के बिना मेरे कोच और फिजियो का मेरे साथ कम्पटीशन ARENA में जाना संभव नहीं है। लेकिन बार-बार रिक्वेस्ट करने पर भी कहीं से भी कोई ठोस जवाब नहीं मिल रहा है।
डोपिंग में फंसाने की साजिश
यह भी पढ़ें- MI vs RCB: पांच विकेट लेने के बाद जसप्रीत बुमराह ने खोला सफलता का राज, युवा गेंदबाजों को दिया गुरुमंत्रविनेश फोगाट ने आगे लिखा, कोई भी मदद करने को तैयार नहीं है। क्या हमेशा ऐसे ही खिलाड़ियों के भविष्य के साथ खेला जाता रहेगा। बृजभूषण और उसके द्वारा बैठाया गया डैमी संजय सिंह हर तरीके से प्रयास कर रहे है कि कैसे मुझे ओलंपिक्स में खेलने से रोका जा सके। जो टीम के साथ कोच लगाए गए हैं वे सभी बृजभूषण और उसकी टीम के चहेते हैं, तो इस बात से भी इंकार नहीं किया जा सकता कि वो मेरे मैच के दौरान मुझे मेरे पानी में कुछ मिला के ना पीला दे??