Move to Jagran APP

Paris Olympics 2024: ओलिंपिक के दौरान मेजबानी का दावा मजबूत करने उतरेगा भारत

भारतीय खेल प्राधिकरण की मिशन ओलिंपिक इकाई (एमओसी) ने गुरुवार को ओलिंपिक मेजबानी का दावा करने से जुड़ी विस्तृत रिपोर्ट नए खेल मंत्री मनसुख मांडविया के सामने पेश की। एमओसी ने अपनी इस रिपोर्ट में उन छह खेलों का जिक्र किया है जिन्हें भारत को मेजबानी मिलने पर ओलिंपिक में शामिल किया जा सकता है। इन खेलों में योग खो-खो कबड्डी शतरंज टी-20 क्रिकेट और स्क्वाश शामिल हैं।

By Jagran News Edited By: Rajat Gupta Updated: Fri, 21 Jun 2024 08:10 PM (IST)
Hero Image
मिशन ओलिंपिक इकाई ने खेल मंत्री को विस्तृत रिपोर्ट सौंपी। इमेज- सोशल मीडिया
 पीटीआई, नई दिल्ली: भारतीय खेल प्रशासक 2036 में होने वाले ओलिंपिक खेलों की मेजबानी का दावा मजबूत करने के लिए आगामी पेरिस ओलिंपिक के दौरान अपने पक्ष में करने की कोशिश करेंगे। भारत अगर मेजबानी हासिल करने में सफल रहता है तो वह योग, खो-खो और कबड्डी जैसे स्वदेशी खेलों को भी इसमें शामिल करने का प्रयास करेगा।

खेल मंत्री को सौंपी रिपोर्ट

भारतीय खेल प्राधिकरण की मिशन ओलिंपिक इकाई (एमओसी) ने गुरुवार को ओलिंपिक मेजबानी का दावा करने से जुड़ी विस्तृत रिपोर्ट नए खेल मंत्री मनसुख मांडविया के सामने पेश की। एमओसी ने अपनी इस रिपोर्ट में उन छह खेलों का जिक्र किया है जिन्हें भारत को मेजबानी मिलने पर ओलिंपिक में शामिल किया जा सकता है। इन खेलों में योग, खो-खो, कबड्डी, शतरंज, टी-20 क्रिकेट और स्क्वाश शामिल हैं।

ये भी पढ़ें: IND vs BAN T20 WC Head To Head: बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया का रिकॉर्ड देखना जरूरी है, आकड़ों से समझिए क्या है कहानी

ओलिंपिक की दावेदारी पर चर्चा होगी

एमओसी के एक सीनियर सदस्य ने कहा, "हमने कल नए खेल मंत्री से मुलाकात की और उन्हें रिपोर्ट सौंपी। उन्होंने कहा कि उन्हें इसको पढ़ने में कुछ दिन लगेंगे। उन्होंने हमसे एक अन्य रिपोर्ट तैयार करने के लिए भी कहा कि कैसे देश में खेल करियर का विकल्प बन सकते हैं और किस तरह से युवाओं में खेल के प्रति दिलचस्पी पैदा की जा सकती है।" उन्होंने कहा, "पेरिस ओलिंपिक खेलों के बाद ओलिंपिक की दावेदारी पर चर्चा होगी, जिसके लिए हम पूरी तरह से तैयार हैं।"

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान खिलाड़ियों को लेकर फैली अफवाह, PCB ने तय किया आगे का प्लान, उठाएगा ये बड़ा कदम, जानिए क्या है पूरा मामला