Move to Jagran APP

चीन कर रहा सबसे बड़ा सैन्य विस्तार, अमेरिकी सेना के हिंद-प्रशांत महासागर क्षेत्र के कमांडर ने किया आगाह

अमेरिकी सेना के हिंद-प्रशांत महासागर क्षेत्र के कमांडर एडमिरल जान एक्विलीनो ने बुधवार को कहा कि चीन की सेना पीपुल्स लिबरेशन आर्मी की कथनी और करनी में हमेशा अंतर रहता है। इसलिए ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है।

By Krishna Bihari SinghEdited By: Updated: Thu, 26 Aug 2021 12:21 AM (IST)
Hero Image
अमेरिकी सेना के हिंद-प्रशांत महासागर क्षेत्र के कमांडर एडमिरल जान एक्विलीनो ने चीन से सतर्क रहने की बात कही है...
नई दिल्ली, पीटीआइ। द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद से चीन पहली बार सबसे बड़ा सैन्य विस्तार कर रहा है। इसके पीछे उसकी क्या मंशा है, इसका पता नहीं चल रहा है। चीन की सेना पीपुल्स लिबरेशन आर्मी की कथनी और करनी में हमेशा अंतर रहता है। इसलिए ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है। यह बात अमेरिकी सेना के हिंद-प्रशांत महासागर क्षेत्र के कमांडर एडमिरल जान एक्विलीनो ने कही है।

एडमिरल एक्विलीनो तीनों सेनाओं के प्रमुख जनरल बिपिन रावत, सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे, वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया और नौसेना प्रमुख एडमिरल कर्मबीर सिंह से वार्ता के लिए भारत आए हैं। वह विदेश मंत्री एस जयशंकर से भी मुलाकात करेंगे। यह बातचीत दोनों देशों के रक्षा संबंधों को मजबूत करने के सिलसिले में होगी।

अमेरिकी कमांडर ने कहा, अमेरिका और भारत के संबंध सिद्धांतों पर आधारित है। यही स्थायी सहयोग स्थापित करने का सबसे महत्वपूर्ण आधार होता है। इसके तहत हम एक-दूसरे के प्रति अपनी निर्भरता बढ़ाएंगे, सूचनाओं को साझा करेंगे और विश्व के अन्य हिस्सों के मित्रों व सहयोगियों की मदद करेंगे। इस सहयोग से हमारी क्षमताएं बढ़ेंगी, हमारा समन्वय बढ़ेगा और साथ खड़े होकर ज्यादा मजबूत दिखाई देंगे।

एडमिरल एक्विलीनो का यह बयान अमेरिकी सेना की हिंद-प्रशांत कमान की ओर से जारी किया गया है। अमेरिकी कमांडर ने कहा, मालाबार नौसैनिक अभ्यास में कुछ और देश भी शामिल हो सकते हैं। लेकिन इसके लिए इसमें शामिल होने वाले चार देशों के नेताओं के बीच सहमति बनानी होगी। यह वार्षिक नौसैनिक अभ्यास भारतीय नौसेना आयोजित करती है।

एडमिरल एक्विलीनो ने कहा, चीन अपने परमाणु हथियारों में लगातार वृद्धि कर रहा है लेकिन अभी परमाणु युद्ध छिड़ने का खतरा नहीं है। उल्लेखनीय है कि हिंद-प्रशांत महासागर क्षेत्र कमान अमेरिकी सेना की सबसे पुरानी और सबसे बड़ी कमान है। करीब चार महीने पहले एडमिरल एक्विलीनो ने उसके प्रमुख का कार्यभार संभाला है।