Move to Jagran APP

जयशंकर ने ब्लिंकन के सामने उठाया यह मुद्दा- पाकिस्तानी छात्रों को एक दिन में, तो भारतीय छात्रों को 14 महीने में मिल रहा अमेरिकी वीजा

श्रीलंका के छात्रों को कोलंबो स्थित अमेरिकी दूतावास में महज चार दिनों में वीजा साक्षात्कार के लिए समय मिल जाएगा। चीन की राजधानी बीजिंग में तो यह समय दो दिन है। लेकिन भारतीय छात्रों को वीजा साक्षात्कार में बैठने के लिए 430 दिनों का इंतजार करना पड़ सकता है।

By JagranEdited By: Arun kumar SinghUpdated: Thu, 29 Sep 2022 04:42 AM (IST)
Hero Image
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने मंगलवार को अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन के समक्ष उठाया था
जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। अगर आज एक पाकिस्तानी छात्र अमेरिकी विश्वविद्यालय में पढ़ाई के लिए इस्लामाबाद स्थित अमेरिकी दूतावास में वीजा लेने के लिए आवेदन करता है तो उसे एक दिन में साक्षात्कार के लिए समय मिल सकता है। पड़ोसी देश श्रीलंका के छात्रों को कोलंबो स्थित अमेरिकी दूतावास में महज चार दिनों में वीजा साक्षात्कार के लिए समय मिल जाएगा। चीन की राजधानी बीजिंग में तो यह समय दो दिन है। लेकिन भारतीय छात्रों को वीजा साक्षात्कार में बैठने के लिए 430 दिनों का इंतजार करना पड़ सकता है।यह बात हम नहीं कह रहे, बल्कि अमेरिकी विदेश मंत्रालय का डाटा बता रहा है।

विदेश मंत्री जयशंकर ने अमेरिका विदेश मंत्री के समक्ष उठाया यह मुद्दा

भारतीय छात्रों, उद्योगपतियों, पेशेवरों को नई दिल्ली स्थित अमेरिकी दूतावास के कार्यालयों से वीजा लेने की समस्या पिछले दो वर्षों से चल रही है। अमेरिकी दूतावास का कहना है कि वर्ष 2022 के दौरान उन्होंने अभी तक 82 हजार भारतीय छात्रों को अमेरिका में शिक्षा हासिल करने के लिए वीजा दिया है जो इस वर्ष किसी भी दूसरे देश के छात्रों को दिए गए वीजा से ज्यादा है। लेकिन हकीकत यह है कि अभी भी हजारों छात्र वीजा साक्षात्कार की तिथि मिलने का इंतजार कर रहे हैं। अमेरिकी विदेश मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, अमेरिका में सामान्य वीजा लेने के लिए आवेदन करने पर 833 दिनों का इंतजार साक्षात्कार के लिए करना पड़ सकता है।

भारतीयों को वीजा देने की प्रक्रिया को तेज कर रहा है अमेरिकी प्रशासन

भारतीय नागरिकों के साथ आ रही इस समस्या को विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने मंगलवार को अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन के समक्ष उठाया था। ब्लिंकन ने आश्वासन दिया है कि अमेरिकी प्रशासन भारतीयों को वीजा देने की प्रक्रिया को तेज कर रहा है। इस बारे में नई दिल्ली स्थित अमेरिकी दूतावास के एक अधिकारी ने बताया कि कोविड काल के दौरान लाकडाउन, सोशल डिस्टेंसिंग और स्टाफ की कमी से जो समस्या पैदा हुई थी, वह धीरे-धीरे समाप्त हो रही है।

बढ़ाई जा रही है वीजा अधिकारियों की संख्या 

जल्द ही दूतावास से जुड़े वीजा अधिकारियों की संख्या बढ़ाई जा रही है, ज्यादा लोगों को प्रशिक्षित किया जा रहा है और हैदराबाद स्थित वीजा सुविधा केंद्र का व्यापक विस्तार किया जा रहा है। वीजा के लिए साक्षात्कार की बाध्यता नहीं होने वाली श्रेणी का विस्तार भी किया जाएगा। भारतीयों के मुकाबले पाकिस्तानी छात्रों को कम समय लगने का कारण बताते हुए अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि वेबसाइट पर अवधि कई बार सही तस्वीर नहीं बताती।

श्रीलंका के छात्रों को चार दिन और चीन के छात्रों को दो दिन में मिल रहा

मसलन, भारतीय छात्रों को अभी कुछ हफ्तों में ही वीजा दे दिया जा रहा है, जबकि वेबसाइट पर समय 430 दिनों का दिखाया जा रहा है। वैसे भी अमेरिका जाने वाले भारतीय छात्रों की संख्या पाकिस्तान के मुकाबले 10 गुना ज्यादा है। इस साल तकरीबन 8,000 पाकिस्तानी छात्रों को ही अमेरिकी वीजा मिला है, जबकि 82 हजार भारतीय छात्रों को वीजा दिया जा चुका है। यह संख्या चीन के छात्रों को अमेरिका की तरफ से दिए गए वीजा से दोगुनी है। चीन स्थित अमेरिकी दूतावास के बारे में यह भी बताया गया है कि उनके यहां कर्मचारियों की संख्या भारत से काफी ज्यादा है और दूसरा वहां अमेरिकी वीजा के लिए आवेदनों में भी कमी आई है।

इसे भी पढ़ें: सुरक्षा परिषद की स्थायी सदस्यता का भारत है प्रबल दावेदार, UNSC को और अधिक समावेशी बनाया जाना चाहिए : एंटनी ब्लिंकन

इसे भी पढ़ें: जयशंकर की टिप्‍पणी पर अमेरिका ने दी नसीहत, कहा- भारत के साथ जिम्मेदारीपूर्ण रिश्ता निभाए पाकिस्‍तान