पीएम मोदी ने अपने इजरायली समकक्ष को यहूदी नववर्ष की शुभकामनाएं दी, कैसे मनाते हैं रोश हाशनाह
इजरायल में लोग यहूदी नववर्ष रोश हाशनाह (Rosh Hashanah Jewish New Year) मना रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को अपने इजरायली समकक्ष याइर लापिद और इजराइली नागरिकों को यहूदी नववर्ष रोश हाशनाह की शुभकामनाएं दीं ...
By JagranEdited By: Krishna Bihari SinghUpdated: Sun, 25 Sep 2022 08:55 PM (IST)
नई दिल्ली, एजेंसी। इजरायल में लोग यहूदी नववर्ष रोश हाशनाह (Rosh Hashanah, Jewish New Year) मना रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को अपने इजराइली समकक्ष याइर लापिद और इजरायली नागरिकों को यहूदी नववर्ष रोश हाशनाह की शुभकामनाएं दीं। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा- मेरे मित्र याइर लापिद (Israeli Prime Minister Yair Lapid), इजरायली नागरिकों के साथ साथ दुनियाभर में मौजूद यहूदी समुदाय को रोश हाशनाह (Rosh Hashanah, Jewish New Year) की हार्दिक बधाई।
Warmest greetings for Rosh Hashanah to my friend @yairlapid, Israel's friendly people and the Jewish community all over the world. May the new year bring good health, peace and prosperity to everyone. Shana Tova!
— Narendra Modi (@narendramodi) September 25, 2022
वर्षों से चली आ रही परंपरा
पीएम मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने कहा- ईश्वर करें कि नव वर्ष सभी के लिए बेहतर स्वास्थ्य, शांति एवं समृद्धि लेकर आए। रोश हशनाह का अर्थ है 'वर्ष का प्रमुख'। मालूम हो कि यह दो दिवसीय उत्सव है। हर साल इसे शरद ऋतु में मनाया जाता है। यह यहूदी उच्च पवित्र दिनों की शुरुआत का प्रतीक है। यह वर्षों से चली आ रही परंपरा है। इस दौरान प्रार्थनाएं आयोजित की जाती हैं।