'ये मोहब्बत की कौन सी दुकान है?' कांग्रेस सांसद के ठिकाने से मिला कैश, बीजेपी ने पूछ लिया ये सवाल
झारखंड से कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य धीरज प्रसाद साहू के घर और कार्यालय से आयकर विभाग को 300 करोड़ रुपए बरामद हुए हैं। जिसके बाद से ही भाजपा लगातार कांग्रेस पर निशाना साध रही है। भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस पर कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी से पूछना चाहिए कि ये मोहब्बत की कौन सी दुकान है। भ्रष्टाचार की मूर्ति है कांग्रेस पार्टी।
By Versha SinghEdited By: Versha SinghUpdated: Sat, 09 Dec 2023 01:08 PM (IST)
एएनआई, नई दिल्ली। झारखंड से कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य धीरज प्रसाद साहू के घर और कार्यालयों पर आयकर विभाग की छापेमारी चल रही है। उनके घर से आयकर विभाग को 300 करोड़ रुपए बरामद हुए हैं।
वहीं, दूसरी ओर भाजपा लगातार कांग्रेस पर निशाना साध रही है। भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस पर कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी से पूछना चाहिए कि ये मोहब्बत की कौन सी दुकान है। कांग्रेस के एक सांसद से जुड़े परिसर से 200 करोड़ रुपए मिले हैं। भ्रष्टाचार की मूर्ति है कांग्रेस पार्टी।
#WATCH राहुल गांधी से पूछना चाहिए कि ये मोहब्बत की कौन सी दुकान है। कांग्रेस के एक सांसद से जुड़े परिसर से 200 करोड़ रुपए मिले हैं। भ्रष्टाचार की मूर्ति है कांग्रेस पार्टी...: भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद https://t.co/TwzVyUNcrO pic.twitter.com/itZjeXK5OU
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 9, 2023
नोट गिनते-गिनते मशीनें भी हुईं खराब
झारखंड से कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य धीरज प्रसाद साहू के घर और कार्यालयों पर आयकर विभाग की छापेमारी बीते 72 घंटों से भी अधिक समय से जारी है। इस दौरान 300 करोड़ से अधिक की नकदी बरामद की जा चुकी है। बरामद नकदी को गिनने के लिए लाई गई मशीनें गिनती करते-करते खराब भी हो गई।विभाग को नई मशीनें मंगानी पड़ी तब गिनती का काम शुरू हो सका। पहले दिन बुधवार को भी 150 करोड़ की गिनती करने के बाद मशीनें खराब हो गई थीं, जिसके कारण गिनती करने का काम प्रभावित हुआ था। अब आयकर विभाग की ओर से तीन दर्जन मशीनें लगाई गई हैं।
वहीं, संबलपुर में एसबीआइ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आयकर अधिकारियों के अनुरोध के बाद एसबीआइ की बलांगीर और संबलपुर दोनों शाखाओं में नोटों की गिनती की जा रही है। नोटों को गिनती शनिवार को भी जारी रह सकती है।