'BJP-JDS गठबंधन से नाराज कई नेता, कांग्रेस में शामिल होना चाहते हैं 40 से ज्यादा लोग' डीके शिवकुमार का दावा
DK Shivakumar News कर्नाटक में डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने कहा कि बीजेपी-जेडीएस गठबंधन होने से दोनों दलों से कई नेता नाराज चल रहे हैं। शिवकुमार ने कहा कि दोनों दलों से 40 से ज्यादा नेता कांग्रेस में शामिल होने के इच्छुक हैं। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी से भी 100 से ज्यादा लोग कांग्रेस में शामिल होना चाहते हैं।
By AgencyEdited By: Manish NegiUpdated: Thu, 12 Oct 2023 05:10 PM (IST)
एजेंसी, बेंगलुरु। कर्नाटक के डिप्टी सीएम और प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने बड़ा दावा किया है। डीके शिवकुमार ने कहा है कि बीजेपी और जेडीएस के कई नेता कांग्रेस में शामिल होना चाहते हैं। शिवकुमार ने कहा कि ये वो नेता हैं, जिन्होंने बीजेपी-जेडीएस गठबंधन का विरोध किया है। शिवकुमार ने आम आदमी पार्टी के नेताओं को लेकर भी ऐसा ही दावा किया है।
शिवकुमार ने पूर्व भाजपा विधायक रामप्पा लमानी के बाद पत्रकारों से बात की। लमानी को मई में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा ने टिकट नहीं दिया था। टिकट काटे जाने के बाद वह अपनी पुरानी पार्टी कांग्रेस में शामिल हो गए थे। लमानी ने कहा था कि वह बिना किसी शर्त के कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं।
40 से ज्यादा नेताओं के आवेदन मेरे पास
शिवकुमार ने आगे कहा कि 40 से ज्यादा नेताओं के आवेदन मेरे पास हैं। ये सभी कांग्रेस में शामिल होना चाहते हैं। मैं इसका खुलासा नहीं करना चाहता था, लेकिन अब ऐसी स्थिति हो गई है। हालांकि, शिवकुमार ने इन नेताओं के नाम का खुलासा नहीं किया है, लेकिन उन्होंने कहा कि स्थानीय नेताओं से बातचीत कर हम इन्हें एक-एक कर पार्टी में शामिल कर रहे हैं। शिवकुमार ने बताया कि बीजेपी और जेडीएस के ये नेता बिदर बीदर से लेकर दक्षिण में चामराजनगर तक हैं।बीजेपी और जेडीएस गठबंधन का विरोध करते हुए कई नेता कांग्रेस में शामिल होने के इच्छुक हैं। अगर ये नेता हमारी पार्टी में शामिल होते हैं, तो ये हमारे नेतृत्व के लिए तो अच्छा रहेगा ही, साथ ही पार्टी के लिए भी सही होगा।
AAP के भी कई नेता कांग्रेस में शामिल होने के इच्छुक
शिवकुमार ने आम आदमी पार्टी के नेताओं को लेकर भी बड़ा दावा किया। शिवकुमार ने कहा कि आम आदमी पार्टी से विधानसभा चुनाव लड़ने वाले 100 से ज्यादा नेता भी कांग्रेस में शामिल होना चाहते हैं।
बीजेपी-जेडीएस का गठबंधन
पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा के नेतृत्व वाली जेडीएस ने पिछले महीने बीजेपी के साथ गठबंधन किया था। दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी की बैठक हुई थी, इस बैठक के बाद ये फैसला लिया गया था।
ये भी पढ़ें:PM Modi Uttarakhand Visit: PM मोदी ने किया 4200 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास, कही ये बातें