'भाजपा से लड़ें, लेकिन राम और सनातन से नहीं'; Ram Mandir प्राण प्रतिष्ठा के न्योते को ठुकराने पर अपनी ही पार्टी पर बरसे आचार्य प्रमोद कृष्णम
विपक्षी नेताओं द्वारा राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के निमंत्रण को अस्वीकार करने पर कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने रविवार को अपनी ही पार्टी कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कांग्रेस पार्टी द्वारा रामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के न्योता को ठुकराने को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया। उन्होंने कहा कि राम के बिना भारत की कल्पना नहीं की जा सकती है ।
भारत की आत्मा हैं रामः आचार्य कृष्णम
यह दुर्भाग्यपूर्ण है। यहां तक कि एक ईसाई, पुजारी या फिर मुस्लिम भी भगवान राम के निमंत्रण को अस्वीकार नहीं कर सकता। राम भारत की आत्मा हैं। राम के बिना, भारत की कल्पना भी नहीं की जा सकती। निमंत्रण अस्वीकार करने का मतलब भारत की सभ्यता और संस्कृति का अपमान करना है। भारत के गौरव और अस्तित्व को चुनौती देना है। मैं सभी विपक्षी दलों से आग्रह करना चाहता हूं कि भाजपा से लड़ें, लेकिन राम, सनातन और भारत से नहीं।- आचार्य प्रमोद कृष्णम, कांग्रेस नेता
यह भी पढ़ेंः Ram Mandir: भगवान राम को राष्ट्रीय एकता का प्रतीक बनाएगा रेलवे, 8300 स्टेशनों में जलेंगे दीये; LED पर दिखेगी लाइव प्राण प्रतिष्ठा#WATCH | On Opposition leaders declining the invitation to Ram Temple pranpratishtha, Congress leader Acharya Pramod Krishnam says, "This is unfortunate. Not even a Christian or a priest or Muslim can decline the invitation of Lord Ram. Ram is the soul of India. Without Ram,… pic.twitter.com/9zW80MpYL1
— ANI (@ANI) January 21, 2024