Move to Jagran APP

Owaisi: दिल्ली में असदुद्दीन ओवैसी के घर पर हमला, पत्थरबाजी की शिकायत के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी

AIMIM Chief Asaduddin Owaisi दिल्ली के अशोका रोड स्थित ओवैसी के घर पर हमला होने के बाद दिल्ली पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। ओवैसी की शिकायत के बाद एडिशनल डीसीपी ने उनके आवास का दौरा किया है।

By AgencyEdited By: Mahen KhannaUpdated: Mon, 20 Feb 2023 05:49 AM (IST)
Hero Image
Owaisi के आवास पर कुछ अज्ञात लोगों ने हमला किया
नई दिल्ली, एजेंसी। Owaisi House Attacked AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के घर पर हमला होने की बात सामने आई है। दिल्ली के अशोका रोड स्थित ओवैसी के आवास पर कुछ अज्ञात लोगों ने हमला किया है। हमले के बाद असदुद्दीन ओवैसी ने दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद एडिशनल डीसीपी ने उनके आवास का दौरा किया। पुलिस सबूत इकट्ठा कर रही है।

ओवैसी ने घर पर पत्थरबाजी

असदुद्दीन ओवैसी ने अपने दिल्ली स्थित आवास पर हमला होने के बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद दिल्ली पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। ओवैसी के अनुसार उन्होंने रात में लौटने के बाद पाया कि उनके आवास पर पत्थर फेंके गए हैं।

खिड़कियों को क्षतिग्रस्त किया

ओवैसी ने संसद मार्ग पुलिस स्टेशन में अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि उपद्रवियों के एक समूह ने उनके आवास पर पथराव किया और खिड़कियों को क्षतिग्रस्त कर दिया। ओवैसी ने कहा, "मैं रात 11:30 बजे अपने आवास पर पहुंचा तो मैंने खिड़कियों के शीशे टूटे हुए और चारों ओर पत्थर पड़े हुए पाए। मेरे नौकर ने बताया कि बदमाशों के एक समूह ने शाम करीब 5:30 बजे निवास पर पत्थर फेंके।

दोषियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग

एआईएमआईएम प्रमुख ने यह भी कहा कि उनके आवास पर इस तरह का यह चौथा हमला है। ओवैसी ने कहा कि यह चौथी बार है जब इस तरह का हमला हुआ है। सांसद ने कहा कि मेरे घर के आसपास के क्षेत्र में पर्याप्त सीसीटीवी कैमरे हैं, इसलिए दोषियों को तुरंत पकड़ा जाना चाहिए। उन्होंने पुलिस को पत्र लिख दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की।