Doda Terrorist Attack: 'मोदी जी आप तो कहते थे 'घर में घुस कर मारेंगे', फिर यह क्या है'? ओवैसी बोले- यह बहुत खतरनाक हो रहा...
कश्मीर घाटी के बाद आतंकी लगातार जम्मू संभाग को अपना निशाना बना रहे हैं। सोमवार रात 11 बजे डोडा के देसा क्षेत्र के जंगल में सेना और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक अधिकारी समेत चार जवान बलिदान हो गए। जम्मू में लगातार हो रहे आतंकी हमलों पर राजनीति भी गरमा गई है। एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने इसे मोदी सरकार की विफलता बताया।
एएनआई, नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के डोडा में रविवार देर रात आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में सेना के चार जवान बलिदान हुए। सेना ने मंगलवार को बलिदानी जवानों को श्रद्धांजलि दी। कश्मीर के बाद जम्मू में बढ़ती आतंकी घटनाओं के बीच एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने इसे केंद्र सरकार की विफलता बताया।
एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा ने कहा कि पीएम मोदी कहते थे 'घर में घुस कर मारेंगे'। फिर यह क्या है? यह मोदी सरकार की विफलता है। वे आतंकवाद को नियंत्रित करने में असमर्थ हैं। डोडा में जो कुछ भी हुआ है वह बहुत खतरनाक है।
मुफ्ती ने की डीजीपी के बर्खास्त की मांग
पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा कि एक सैन्य अधिकारी सहित पांच जवान बलिदान हो गए, लेकिन किसी की कोई जवाबदेही नहीं है। अब तक तो सभी के सिर कट जाने चाहिए थे। डीजीपी को बर्खास्त कर दिया जाना चाहिए था।