'गलती हो गई...' बहन के खिलाफ पत्नी को चुनाव लड़ा कर पछता रहे भाई अजित; पवार परिवार पर क्या बोले NCP नेता?
बारामती में एक कार्यक्रम के दौरान जब अजित पवार से पूछा गया कि क्या बारामती में आपकी कोई प्यारी बहन है? इस पर अजित पवार ने कहा राजनीति की जगह राजनीति है लेकिन ये सभी मेरी प्यारी बहनें हैं। कई घरों में राजनीति चल रही है लेकिन राजनीति को घर में नहीं आने देना चाहिए। हालांकि लोकसभा चुनाव में उनसे एक गलती हो गई।
एजेंसी, मुंबई। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार (Ajit Pawar) ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने हाल ही में संपन्न लोकसभा चुनाव में अपनी पत्नी सुनेत्रा पवार को चचेरी बहन सुप्रिया सुले (Supriya Sule) के खिलाफ उतारकर गलती की।
महाराष्ट्र में साल के अंत में प्रस्तावित विधानसभा चुनाव से पहले मतदाताओं के बीच पहुंच बनाने की कवायद के तहत राज्य भर में ‘जन सम्मान यात्रा’ निकाल रहे अजित ने कहा कि राजनीति को घर-परिवार से बाहर रखना चाहिए।
लोकसभा चुनाव में सुनेत्रा पवार ने महाराष्ट्र की बारामती सीट पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी-शरद चंद्र पवार (राकांपा-एसपी) की प्रत्याशी सुप्रिया सुले को चुनौती दी थी, जो अजित के चाचा शरद पवार की बेटी हैं। हालांकि, इस चुनाव में सुनेत्रा को हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन बाद में वह राज्यसभा के लिए निर्वाचित हुईं।
पिछले साल जुलाई में अजित पवार और उनके वफादार विधायक एकनाथ शिंदे नीत शिवसेना-भाजपा सरकार में शामिल हो गए थे, जिससे राकांपा दो फाड़ हो गई थी। बाद में निर्वाचन आयोग ने अजित के नेतृत्व वाले गुट को असली राकांपा घोषित किया था।
राजनीति को घर में नहीं आने देना चाहिए: अजित पवार
अजित ने कहा, “मैं अपनी सभी बहनों से प्यार करता हूं। राजनीति को घर-परिवार से बाहर रखना चाहिए। मैंने सुनेत्रा को चुनाव मैदान में अपनी बहन के खिलाफ उतारकर गलती की। ऐसा नहीं होना चाहिए था, लेकिन (राकांपा के) संसदीय बोर्ड ने यह निर्णय लिया था। अब मुझे लगता है कि यह निर्णय गलत था।”