Move to Jagran APP

'जब से राहुल गांधी ने...', Fake Video को लेकर अमित शाह का कांग्रेस पर हमला, बोले- भारतीय राजनीति में ऐसा कभी नहीं हुआ

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज मंगलवार को असम के गुवाहाटी में प्रेस कॉन्‍फ्रेंस आयोज‍ित की। इस दौरान उन्‍होंने लोकसभा चुनाव के पूरे हो चुके दो चरणों में भाजपा और उनके सहयोगी दलों के परफॉरमेंस पर चर्चा की। साथ ही प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस पर उनके फेक वीडियो को लेकर जमकर हमला बोला है। उन्‍होंने राहुल गांधी पर भी जमकर निशाना साधा।

By Jagran News Edited By: Prateek Jain Updated: Tue, 30 Apr 2024 12:47 PM (IST)
Hero Image
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज मंगलवार को असम के गुवाहाटी में प्रेस कॉन्‍फ्रेंस करते हुए।
डिजिटल डेस्‍क, नई दिल्‍ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज मंगलवार को असम के गुवाहाटी में प्रेस कॉन्‍फ्रेंस आयोज‍ित की। इस दौरान उन्‍होंने लोकसभा चुनाव के पूरे हो चुके दो चरणों में भाजपा और उनके सहयोगी दलों के परफॉरमेंस पर चर्चा की।

साथ ही प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस पर उनके फेक वीडियो  को लेकर जमकर हमला बोला है। उन्‍होंने राहुल गांधी पर भी जमकर निशाना साधा।

मालूम हो कि अमित शाह का एक फेक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें वे आरक्षण समाप्‍त करने की बात कह रहे हैं, इस वीडियो को कई कांग्रेस नेताओं और पार्टी के सोशल हैंडल्‍स से शेयर किया गया है। जिसपर दिल्‍ली पुलिस समेत कई राज्यों में एफआईआर दर्ज कराई गई है।

अमित शाह बोले - कांग्रेस दुष्‍प्रचार कर रही

अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस ने कुछ दिनों से हमारे 400 पार सीट के लक्ष्‍य को ट्विस्‍ट करना शुरू कर दिया है और उसका दुष्‍प्रचार कर रहे हैं।

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि कांग्रेस हमारे खिलाफ यह दुष्‍प्रचार कर रही है कि हमारा (भाजपा का) 400 पार का लक्ष्‍य संविधान को बदलने के लिए और आरक्ष‍ण को हटाने के लिए है। शाह ने कहा कि ये दोनों चीजें तथ्‍यहीन और निराधार हैं। 

अमि‍त शाह ने कहा,

देश की जनता ने 2014 और 2019 में भाजपा को पूर्ण बहुमत दिया है और हम सरकार चला रहे हैं। हमने कांग्रेस की तरह इमरजेंसी लगाकर लोकतंत्र का गला घोंटने का काम नहीं किया... कांग्रेस पार्टी झूठ फैलाकर लोगों के बीच भ्रांति फैलाना चाहती है।

हम आरक्षण के समर्थक: अमित शाह

शाह ने आगे कहा कि भाजपा एससी, एसटी और ओबीसी के आरक्षण की समर्थक है और खुद पीएम ने भी सार्वजनि‍क मंच से इस बात को कहा है।

राहुल गांधी पर बोला हमला

अमित शाह ने कहा, 

कांग्रेस की निराशा इस स्‍तर पर पहुंच गई है कि उन्‍होंने मेरा और कुछ भाजपा नेताओं का फेक वीडियो बनाकर सबके बीच सार्वजनिक कर दिया। उनके सीएम, प्रदेश अध्‍यक्ष पद के नेताओं ने भी इस फेक वीडियो को फॉरवर्ड करने का काम किया है। 

मेरा सौभाग्‍य है कि मैंने जो कहा था, उसकी ओरिजनल रिकाॅर्डि‍ंग हुई थी, जिसे पेश करने के बाद दूध का दूध और पानी का पानी हो गया। आज कांग्रेस के बड़े नेता क्रिमिनल ऑफेंस का सामना कर रहे हैं। यह कृत्य उनकी हताशा और निराशा का द्योतक है। जब से राहुल गांधी ने कांग्रेस की कमान संभालने का काम किया है, राजनीति का स्‍तर कम करने का काम कर रहे हैं।

अब एक फेक वीडियो सर्कुलेट किया जा रहा है, एक बड़ी पार्टी की ओर से ऐसा किया जाना निंदनीय है। भारतीय राजनीति‍ में कभी किसी प्रमुख दल के द्वारा ऐसा नहीं किया गया।