'जब से राहुल गांधी ने...', Fake Video को लेकर अमित शाह का कांग्रेस पर हमला, बोले- भारतीय राजनीति में ऐसा कभी नहीं हुआ
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज मंगलवार को असम के गुवाहाटी में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की। इस दौरान उन्होंने लोकसभा चुनाव के पूरे हो चुके दो चरणों में भाजपा और उनके सहयोगी दलों के परफॉरमेंस पर चर्चा की। साथ ही प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस पर उनके फेक वीडियो को लेकर जमकर हमला बोला है। उन्होंने राहुल गांधी पर भी जमकर निशाना साधा।
अमित शाह बोले - कांग्रेस दुष्प्रचार कर रही
हम आरक्षण के समर्थक: अमित शाह
शाह ने आगे कहा कि भाजपा एससी, एसटी और ओबीसी के आरक्षण की समर्थक है और खुद पीएम ने भी सार्वजनिक मंच से इस बात को कहा है।राहुल गांधी पर बोला हमला
अमित शाह ने कहा, कांग्रेस की निराशा इस स्तर पर पहुंच गई है कि उन्होंने मेरा और कुछ भाजपा नेताओं का फेक वीडियो बनाकर सबके बीच सार्वजनिक कर दिया। उनके सीएम, प्रदेश अध्यक्ष पद के नेताओं ने भी इस फेक वीडियो को फॉरवर्ड करने का काम किया है।मेरा सौभाग्य है कि मैंने जो कहा था, उसकी ओरिजनल रिकाॅर्डिंग हुई थी, जिसे पेश करने के बाद दूध का दूध और पानी का पानी हो गया। आज कांग्रेस के बड़े नेता क्रिमिनल ऑफेंस का सामना कर रहे हैं। यह कृत्य उनकी हताशा और निराशा का द्योतक है। जब से राहुल गांधी ने कांग्रेस की कमान संभालने का काम किया है, राजनीति का स्तर कम करने का काम कर रहे हैं।
अब एक फेक वीडियो सर्कुलेट किया जा रहा है, एक बड़ी पार्टी की ओर से ऐसा किया जाना निंदनीय है। भारतीय राजनीति में कभी किसी प्रमुख दल के द्वारा ऐसा नहीं किया गया।