नगालैंड को 52 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात, अमित शाह बोले- 100 साल बाद राज्य को मिलेगा दूसरा रेलवे स्टेशन
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को मणिपुर के बाद नगालैंड पहुंचे जहां उन्होंने 52 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इस दौरान शाह ने कहा कि मोदी सरकार ने नगालैंड में 3पी को सफलतापूर्वक लागू किया है और राज्य को मुख्यधारा में लाया है।
By AgencyEdited By: Achyut KumarUpdated: Fri, 06 Jan 2023 05:56 PM (IST)
कोहिमा, एएनआइ। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को नगालैंड के दीमापुर में 52 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने नगालैंड में 3पी को सफलतापूर्वक लागू किया है और राज्य को मुख्यधारा में लाया है।
100 साल बाद नगालैंड को मिलेगा दूसरा रेलवे स्टेशन
शाह ने कहा, ''100 साल बाद नगालैंड को उसका दूसरा रेलवे स्टेशन मिलेगा। मेरा मानना है कि 51 करोड़ रुपये का फंड राज्य में विभिन्न क्षेत्रों का विकास करेगा।''
Various development projects worth Rs 52 crore are being inaugurated in Nagaland. Addressing the program, Watch Live! https://t.co/3GLmrKOeXx
— Amit Shah (@AmitShah) January 6, 2023
पीएम मोदी ने 51 से ज्यादा बार उत्तर-पूर्व का किया दौरा
केंद्रीय गृह मंत्री ने दीमापुर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी स्वयं 51 से ज्यादा बार उत्तर पूर्व का दौरा कर चुके हैं। उन्होंने उत्तर पूर्व को भारत की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए कई प्रयास किए हैं और परिणाम भी प्राप्त किए हैं।यह भी पढ़ें: भाजपा ने मणिपुर को आतंकवाद, बंद से मुक्त कराया : अमित शाह
मणिपुर में 1007 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास
इससे पहले, अमित शाह ने मणिपुर के बिष्णुपुर जिले के मोइरांग में 300 करोड़ रुपये की 12 परियोजनाओं का उद्घाटन और 1,007 करोड़ रुपये की नौ परियोजनाओं का शिलान्यास किया। यहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने उग्रवाद को हराया है और राज्य के छह जिलों से सशस्त्र बल (विशेष अधिकार) अधिनियम, 1958 यानी AFSPA को हटाया है।पूर्वोंत्तर में 3.25 करोड़ का निवेश
शाह ने यह भी कहा कि केंद्र में भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार ने आठ साल से भी कम समय में पूर्वोत्तर में 3.45 लाख करोड़ रुपये का निवेश किया है। इस अवधि के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने 51 बार क्षेत्र का दौरा किया है।ये भी पढ़ें:चमचमाते एक्सप्रेस-वे, विश्वस्तरीय रेलवे और आधुनिक एयरपोर्ट नए साल में बनाएंगे सफर सुहानाFact Check: कोलकाता के वीडियो को हल्द्वानी में रेलवे की भूमि पर अतिक्रमण का बताकर किया जा रहा है वायरल