मध्य प्रदेश: जबलपुर मे बोले अमित शाह- स्वतंत्रता सेनानियों की स्मृति को करेंगे पुनर्जीवित
अमित शाह गोंडवाना के शासक अमर बलिदानी राजा शंकर शाह व कुंवर रघुनाथ शाह के बलिदान दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे। यहां संसदीय क्षेत्र के बूथ अध्यक्षों को संबोधित करने के साथ ही वे उज्जवला योजना 2.0 का शुभारंभ भी करेंगे।
By Manish PandeyEdited By: Updated: Sat, 18 Sep 2021 12:56 PM (IST)
जबलपुर, जेएनएन। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जबलपुर के दौरे पर पहुंचे हैं। गृह मंत्री ने जबलपुर में वीर बलिदानी राजा शंकर शाह एवं कुंवर रघुनाथ शाह की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मौजूद रहे। गृह मंत्री ने जबलपुर में जनजातीय गौरव समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि हम आज़ादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं। इसमें स्वतंत्रता सेनानियों की स्मृति को पुनर्जीवित करेंगे और उनके बलिदान और जज्बे को युवा पीढ़ी में रोपित करने का काम करेंगे।
केंद्रीय गृह मंत्री ने लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि उन लोगों के प्रयासों को सफल न होने दें जो लोगों और समाज को अलग करने की कोशिश कर रहे हैं। हमारा फायदा देश और खुद की बेहतरी के लिए सभी समुदायों की एकता में है।
गृहमंत्री आज जबलपुर में आठ घंटे रहेंगे और विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। अमित शाह यहां संसदीय क्षेत्र के बूथ अध्यक्षों को संबोधित करने के साथ ही वे उज्ज्वला योजना 2.0 का शुभारंभ भी करेंगे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री सहित राज्य के कई मंत्री शामिल होंगे।We will always be inspired by the sacrifices of Raja Shankar Shah and Raghunath Shah and will be committed to the development of India. We are breathing the air of 75th year of independence because of their sacrifices: Union Home Minister Amit Shah in Jabalpur, Madhya Pradesh pic.twitter.com/2P2PePCxno
— ANI (@ANI) September 18, 2021
गृहमंत्री की सभा में मुख्यमंत्री के साथ अन्य कई मंत्री होंगे शामिलमुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान केंद्रीय गृहमंत्री के विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इसके अलावा केंद्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, केंद्रीय तेल एवं प्राकृतिक गैस तथा श्रम, रोजगार राज्य मंत्री रामेश्वर तेली, प्रदेश के सहकारिता एवं लोकसेवा प्रबंधन मंत्री डा. अरविंद सिंह भदौरिया, वन मंत्री डा. कुंवर विजय शाह भी केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
Madhya Pradesh | Union Home Minister Amit Shah and CM Shivraj Singh Chouhan visit a photo exhibition in Jabalpur dedicated to tribal leaders who participated in the independence movement pic.twitter.com/8EMeMBpgDh
— ANI (@ANI) September 18, 2021
गृह मंत्री का पूरा कार्यक्रमशाह दोपहर 12.10 बजे आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत बलिदान दिवस पर जनजातीय नायकों का पुण्य स्मरण कर गैरिसन ग्राउंड में सभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 1.50 बजे से दोपहर 2.40 बजे तक का समय आरक्षित रहेगा। दोपहर 2.45 बजे वेटरनरी कालेज ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में उज्जवला 2.0 योजना का शुभारंभ करेंगे। शाम 4.30 बजे शहीद स्मारक परिसर गोलबाजार में आयोजित संसदीय क्षेत्र के बूथ अध्यक्षों के कार्यक्रम में शामिल होंगे। शाम 6.10 बजे शास्त्री ब्रिज के समीप स्थित नरसिंह मंदिर एवं शाम 6.35 बजे तिलवाराघाट स्थित दयोदय तीर्थ जाएंगे। शाम 7.30 बजे डुमना विमानतल से बीएसएफ के विमान से वे नई दिल्ली रवाना हो जाएंगे।