'आतंक और बातचीत कभी एक साथ नहीं चल सकती' अनंतनाग मुठभेड़ को लेकर विपक्षी नेताओं के बयान पर भड़की भाजपा
भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि अनंतनाग में मुठभेड़ जारी है लेकिन इस दौरान कुछ विपक्षी नेता पाकिस्तान से बातचीत करने की वकालत कर रहे हैं। हम इस बयान की कड़ी निंदा करते हैं। आतंक और बातचीत एक साथ नहीं चल सकती है। जब वीर जवानों की अंतिम यात्रा चल रही है उस समय ऐसे बयान न केवल अनुचित हैं बल्कि दुःखद भी हैं।
कांग्रेस नेता सैफुद्दीन सोज का बयान निंदनीय
यह भी पढ़ें: Anantnag Encouter: कोकरनाग के जंगलों में छिपे तीन आतंकी, ड्रोन से की जा रही बमबारी; देखें वीडियो#WATCH | BJP leader Sambit Patra says, "I am surprised that even when such a situation (Anantnag encounter) is unfolding in the country, a few leaders give statements that are against the country. Congress leader Saifuddin Soz said that India must not only hold talks with… pic.twitter.com/5qqFHhBJHy
— ANI (@ANI) September 15, 2023
'आर्मी चीफ को कांग्रेस सड़क का गुंडा कहती है'
'बातचीत और आतंक कभी एक साथ नहीं चल सकती'
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि जहां तक फारूक अब्दुल्ला और अन्य नेताओं की बात है तो उन्होंने भी पाकिस्तान से बातचीत की बात कही है। भारत हजार बार कह चुका है कि बातचीत और आतंक कभी एक साथ नहीं चल सकते। उसके बावजूद जब वीर जवानों की अंतिम यात्रा चल रही है, उस समय ऐसे बयान न केवल अनुचित हैं बल्कि दुःखद भी हैं।बिहार के शिक्षा मंत्री पर साधा निशाना
बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्र शेखर को भी उनकी 'रामचरितमानस पोटैशियम साइनाइड है' टिप्पणी को लेकर संबित पात्रा ने आड़ेहाथों लिया। उन्होंने कहा कि INDI गठबंधन के सभी लोग हिंदू धर्म के लिए जहर से भरे हुए हैं। यह उनके सभी बयानों में झलकता है। उनका कहना है कि रामचरितमानस पोटेशियम साइनाइड है। इसमें करोड़ों लोगों की श्रद्धा निहित है।#WATCH | On Bihar Education Minister Chandra Shekhar's "Ramcharitmanas Potassium Cyanide" remark, BJP leader Sambit Patra says, "...All the people of INDI Alliance are full of venom for Hinduism and it is reflected in all of their statements...He says that Ramcharitmanas is… pic.twitter.com/hzx1q2GbFc
— ANI (@ANI) September 15, 2023