Udhayanidhi Remarks: 'कुछ लोगों को कभी सुधारा नहीं जा सकता', उदयनिधि की विवादित टिप्पणी पर बोले अन्नामलाई
उदयनिधि स्टालिन के सनातन धर्म पर दिए विवादित बयान पर सियासम थमने का नाम नहीं ले रही है। बीजेपी इस मुद्दे को लेकर तमिलनाडु सरकार और उदयनिधि स्टालिन पर हमलावर रूख अपनाए हुए है। इस बीच तमिलनाडु भाजपा प्रमुख के. अन्नामलाई ने एक बार फिर उदयनिधि स्टालिन पर हमला बोला है। के. अन्नामलाई ने कहा कि कुछ लोगों को कभी सुधारा नहीं जा सकता है।
By AgencyEdited By: Mohd FaisalUpdated: Mon, 11 Sep 2023 07:09 PM (IST)
चेन्नई, एजेंसी। Udhayanidhi Stalin Remarks: उदयनिधि स्टालिन (Udhayanidhi Stalin) के सनातन धर्म पर दिए विवादित बयान पर सियासम थमने का नाम नहीं ले रही है। बीजेपी इस मुद्दे को लेकर तमिलनाडु सरकार और उदयनिधि स्टालिन पर हमलावर रूख अपनाए हुए है। इस बीच तमिलनाडु भाजपा प्रमुख के. अन्नामलाई ने एक बार फिर उदयनिधि स्टालिन पर हमला बोला है।
कुछ लोगों को कभी सुधारा नहीं जा सकता- अन्नामलाई
के. अन्नामलाई ने कहा कि कुछ लोगों को कभी सुधारा नहीं जा सकता है। वे किसी भी धर्म को अपमानित करके और उसके बारे में बोलकर रातोंरात मशहूर होना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि वे खुद से राजनीति में नहीं आए हैं बल्कि वे एक ऐसे परिवार से आते हैं, जिसका ताल्लुक राजनीति से है।
यह भी पढ़ें- 'DMK का मतलब ही डेंगू-मलेरिया और कोसू, इसका खात्मा करना होगा'; भाजपा ने सनातन विवाद में बोला हमला#WATCH | Chennai: On Sanatana Dharma remark row, Tamil Nadu BJP chief K Annamalai says, "Some people are incorrigible, they think that they can be heroes by demeaning a religion and by speaking bad about somebody. People want overnight fame, they didn't come by themselves, they… pic.twitter.com/g0lQQAAi7Y
— ANI (@ANI) September 11, 2023
देश की जनता देगी जवाब- अन्नामलाई
के. अन्नामलाई ने आगे कहा कि हमारा मानना है कि देश की जनता और यहां का कानून है अंतिम न्यायाधीश हैं। क्योंकि वे बिना सजा दिए जाने नहीं देगी।