विपक्ष से विकसित भारत बनाने में पीएम मोदी के सहयोग की अपील की, अविश्वास प्रस्ताव लाने पर पछताएगा विपक्ष: भाजपा
अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान सत्ता पक्ष के आरोपों का सिलसिलेवार जवाब देने के साथ ही मोदी सरकार की नौ साल की उपलब्धियां भी गिनाई। जबकि सरकार की ओर से चर्चा की शुरूआत करने वाले निशिकांत दुबे ने राजनीतिक हकीकत बयां करते हुए विपक्षी गठबंधन की बखिया उधेड़ी और गिनाया कि कांग्रेस के सताए हुए दल अब मजबूरी में कांग्रेस के पाले में खड़े हैं।
By Jagran NewsEdited By: Shashank MishraUpdated: Tue, 08 Aug 2023 11:32 PM (IST)
नई दिल्ली, जागरण ब्यूरो। पूरी तैयारी के साथ उतरे सत्तापक्ष ने अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान सत्ता पक्ष के आरोपों का सिलसिलेवार जवाब देने के साथ ही मोदी सरकार की नौ साल की उपलब्धियां भी गिनाई। केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजु ने चेतावनी दी कि देश में चौतरफा विकास का रास्ता साफ करने वाले विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने पर उन्हें भविष्य में पछताना पड़ेगा।
जबकि सरकार की ओर से चर्चा की शुरूआत करने वाले निशिकांत दुबे ने राजनीतिक हकीकत बयां करते हुए विपक्षी गठबंधन की बखिया उधेड़ी और गिनाया कि कांग्रेस के सताए हुए दल अब मजबूरी में कांग्रेस के पाले में खड़े हैं।
कांग्रेस की सरकारों के दौरान समस्याओं को किया गया नजरअंदाज
पूर्वोत्तर भारत के अरुणाचल प्रदेश से आने वाले किरण रिजिजू ने मणिपुर में हुई हिंसा को पुराने नस्लीय संघर्ष का परिणाम बताया और इसके लिए आजादी के बाद से कांग्रेस की सरकारों के दौरान समस्या को नजरअंदाज किये जाने को जिम्मेदार ठहराया। रिजिजु ने माना कि कम जनसंख्या के बावजूद मणिपुर में सबसे अधिक उग्रवादी संगठन हैं, लेकिन सच्चाई यह भी है कि 2014 के बाद एक भी नया उग्रवादी गुट नहीं बना। रिजिजु ने कहा कि मणिपुर में हिंसा और शांति स्थापना के लिए किये गए प्रयासों की विस्तृत जानकारी खुद गृहमंत्री शाह देंगे।लेकिन रिजिजु ने 2014 के बाद पूर्वोत्तर भारत के विकास, उग्रवादी गुटों के समझौते कर शांति स्थापित करने, हिंसा में कमी और अफस्पा हटाये का उल्लेख करते हुए मोदी सरकार के दौरान उठाये गए कदमों की विस्तृत जानकारी दी। उनके अनुसार पीएम मोदी ने पूर्वोत्तर के लोगों को शेष भारत के साथ दिल से जोड़ने का काम किया है।
प्रधानमंत्री मोदी दुनिया के सबसे अधिक लोकप्रिय नेता
मोदी सरकार द्वारा किये गए कामों की फेहरिस्त बताते हुए उन्होंने मनमोहन सिंह समेत कांग्रेस की पूर्व सरकारों द्वारा की गई उपेक्षा का भी हवाला दिया। अपने एक घंटे से भी अधिक संबोधन में किरण रिजिजु ने विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव के समय और तरीके को गलत बताया। उनके अनुसार प्रधानमंत्री दुनिया के सबसे अधिक लोकप्रिय नेता के रूप में देखे जा रहे हैं और उनके नेतृत्व में भारत चौतरफा विकास कर रहा है। वहीं निशिकांत दुबे ने प्रधानमंत्री मोदी को एक गरीब का बेटा और विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव को गरीब विरोधी बताया।उन्होंने कहा कि यह अविश्वास प्रस्ताव सिर्फ गरीब के बेटे प्रधानमंत्री के खिलाफ नहीं, बल्कि उन सब गरीबों के खिलाफ जिन्हें प्रधानमंत्री ने मुफ्त में पक्का मकान, बिजली कनेक्शन, गैस सिलेंडर, शौचालय, नल से जल उपलब्ध कराया।दुबे अविश्वास प्रस्ताव पेश करने वाले कांग्रेस पर खासा निशाना साधा। उन्होंने विस्तार से बताया कि अविश्वास प्रस्ताव का समर्थन कर रही पार्टियों को कांग्रेस पहले निशाना बना चुकी है। इस सिलसिले में उन्होंने सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव के खिलाफ सीबीआइ जांच की कोशिश, चारा घोटाले में लालू यादव की गिरफ्तारी, तृणमूल कांग्रेस नेता ममता बनर्जी के खिलाफ वामपंथी दलों और कांग्रेस की ज्यादती और 2जी घोटाले में डीएमके मंत्रियों के खिलाफ की गई कार्रवाई का हवाला दिया।