'पिंजरे का तोता नहीं, बाज बन चुका है CBI', BJP ने क्यों मांगा CM केजरीवाल से इस्तीफा?
Arvind Kejriwal Bail शराब घोटाले में जेल से सीएम अरविंद केजरीवाल को भले ही जेल से जमानत मिल गई लेकिन भाजपा ने उनसे इस्तीफे की मांग करते हुए उनपर जमकर निशाना साधा है। वहीं भाजपा ने सीबीआई की कार्रवाई को लेकर भी टिप्पणी की है। बीजेपी ने कहा कि कांग्रेस ने जानबूझकर सीबीआई को तोता बना दिया था हालांकि आज सीबीआई बाज बन चुका है।
कोर्ट ने CBI को लेकर की सख्त टिप्पणी
जस्टिस भुइयां ने CBI को लेकर कहा कि देश की प्रमुख जांच एजेंसी होने के नाते उसे मनमानी तरीके से गिरफ्तारियां करते हुए नहीं देखा जाना चाहिए। बल्कि उसे पिंजरे में बंद तोते की तरह देखा जाना चाहिए और पक्षपात की किसी भी धारणा को दूर करने का प्रयास करना चाहिए।भाजपा नेता गौरव भाटिया ने कहा, "कोयला घोटाले के समय भ्रष्ट कांग्रेस ने सीबीआई को 'पिंजरे का तोता' बना दिया था। सीबीआई 'पिंजरे का तोता' नहीं है। 'आज सीबीआई बाज बन चुका है, भ्रष्टाचारियों को नोच रहा है, काट रहा है, इसलिए भ्रष्टाचारियों को दर्द हो रहा है।"गौरव भाटिया ने आगे कहा,"जेल वाला CM अब बेल वाला CM बन गया है। अब अरविंद केजरीवाल को चाहिए कि वो अपने पद से इस्तीफा दे दें, लेकिन अरविंद केजरीवाल ऐसा करेंगे नहीं क्योंकि उनमें जरा भी नैतिकता नहीं बची है। अब ये कहना गलत नहीं होगा कि भ्रष्टाचार युक्त CM अभियुक्त। अब वो अभियुक्त की श्रेणी में हैं।"
#WATCH | Delhi: On 'Pinjare ka Tota' (caged parrot) remark against the CBI, BJP Leader Gaurav Bhatia says, "The made the CBI 'pinjare ka tota' by the corrupt Congress at the time of the Coal Gate scam. The CBI is not 'Pinjare ka Tota'. 'Aaj Baaz ban chuka hai, bhrashtachariyon ko… pic.twitter.com/rg3LVP7zfJ
— ANI (@ANI) September 13, 2024