'मेरा भाई तोप है, मैंने रोक रखा है वरना...' असदुद्दीन ओवैसी ने की भाई अकबरुद्दीन की खुलकर तारीफ; VIDEO
असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने अपने भाई को लेकर एक बयान दिया है। उन्होंने कहा कि हैदराबाद में कहा था कि छोटा (अकबरुद्दीन ओवैसी) किसी के बाप का सुनने वाला नहीं है उसको समझाने वाले का नाम असदुद्दीन ओवैसी है।अगर जिस दिन मैं छोटे को बोला कि मैं आराम करता हूं तुम संभालो फिर तुम संभालो। तुमको मालूम है कि क्या छोटा? तोप है वो सालार का बेटा है।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भाजपा नेता नवनीत राणा की '15 सेकंड लगेंगे' वाली टिप्पणी पर सियासी बयानबाजी जारी है। दरअसल, भाजपा उम्मीदवार ने कुछ दिनों पहले हैदराबाद में असदुद्दीन ओवैसी के भाई अकबरुद्दीन ओवैसी के एक पुराने बयान का जिक्र किया था।
उन्होंने कहा था कि वो (ओवैसी) कहते हैं कि 15 मिनट के लिए अगर पुलिस हटा दी जाए तो अपनी (मुस्लिमों) हिम्मत दिखाएंगे, लेकिन हमें अगर 15 सेकंड भी मिले तो ये दोनों छोटे और बड़े भाई ये नहीं समझ पाएंगे कि कहां से आए हैं और कहां को जाएं। नवनीत राणा के इस बयान पर असदुद्दीन ओवैसी ने कहा था कि वो 15 सेकेंड क्या 1 घंटा ले लें।
मेरा भाई तोप है...
इसी बीच असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने अपने भाई को लेकर एक बयान दिया है। उन्होंने कहा कि हैदराबाद में कहा था कि छोटा (अकबरुद्दीन ओवैसी) किसी के बाप का सुनने वाला नहीं है, उसको समझाने वाले का नाम असदुद्दीन ओवैसी है. अगर जिस दिन मैं छोटे को बोला कि मैं आराम करता हूं, तुम संभालो, फिर तुम संभालो। तुमको मालूम है कि क्या छोटा? तोप है वो, सालार का बेटा है।
View this post on Instagram
ओवैसी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना
वहीं, पीएम नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस और बीआरएस पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा कि कई सालों से कांग्रेस और बीआरएस ने हैदराबाद को एआईएमआईएम को 'पट्टे' पर दे दिया है।पीएम मोदी ने तेलंगाना के करीमनगर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए ये बात कही थी। पीएम मोदी के इस बयान पर एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी ने तीखी टिप्पणी की थी। ओवैसी ने कहा था हैदराबाद के लोग मवेशी नहीं है। ये लोग नागरिक हैं। हैदराबाद के लोग किसी राजनीतिक दल की संपत्ति नहीं हैं।यह भी पढ़ें: 'हैदराबाद के लोग मवेशी नहीं...', ओवैसी ने 21 लोगों का जिक्र करते हुए PM मोदी पर साधा निशाना