'सवाल बेटे का नहीं, देश में आतंक फैलाया जा रहा', भड़के गहलोत; खरगे ने ED-CBI को बताया BJP का असली पन्ना प्रमुख
Ashok Gehlot on ED Raid राजस्थान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा की संपत्तियों पर ईडी ने आज छापेमारी की है। इसी के साथ सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को ईडी ने समन भेजा है। इस पर अब राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत का बयान सामने आया है। गहलोत ने कहा कि अब स्थिति चिंताजनक हो गई है।
By AgencyEdited By: Mahen KhannaUpdated: Thu, 26 Oct 2023 01:27 PM (IST)
एजेंसी, जयपुर। राजस्थान में आज हुई ईडी की कार्रवाई से राजनीति गरमा गई है। राजस्थान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा की संपत्तियों पर ईडी ने आज छापेमारी की है। इसी के साथ सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को ईडी ने समन भेजा है।
इस पर अब राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत का बयान सामने आया है। गहलोत ने कहा,
आज स्थिति चिंताजनक है। सवाल किसी का नहीं है, सवाल मेरे बेटे का भी नहीं है। भाजपा ने पूरे देश में आतंक फैलाने का काम किया है।
ईडी पर भी निशाना साधा
गहलोत ने ईडी पर भी निशाना साधा और कहा, ''मैंने सुना है कि ईडी अधिकारी एक साल से अपने परिवारों को छत्तीसगढ़ स्थानांतरित हो चुके हैं और वहां किराए पर रह रहे हैं, क्योंकि उन्हें हर दिन छापेमारी करनी पड़ती थी।सीएम गहलोत ने केंद्र सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वह नहीं चाहती कि गरीबों, किसानों और महिलाओं को कांग्रेस द्वारा प्रदान की गई गारंटी से लाभ मिले। उन्होंने कहा कि इसलिए हमें परेशान किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें- राजस्थान में ED की ताबड़तोड़ कार्रवाई, CM गहलोत के बेटे को हाजिर होने का समन; गोविंद डोटासरा के घर भी छापेमारी