Assembly Election: कांग्रेस की चुनावी कामयाबी में I.N.D.I.A की बेहतरी की उम्मीद कर रहा विपक्षी खेमा, एग्जिट पोल पर प्रतिक्रिया से मिले संकेत
पांच राज्यों के चुनावों में कांग्रेस के बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे विपक्षी गठबंधन आइएनडीआइए के दलों की भी निगाहें रविवार को आने वाले चुनावी परिणामों पर टिकी है । शिवसेना यूबीटी एनसीपी राजद और द्रमुक जैसी पार्टियों ने कांग्रेस के बेहतर प्रदर्शन से चुनाव नतीजों को पूरे विपक्ष के लिए सकारात्मक साबित होने की बात कही है ।
By Jagran NewsEdited By: Sonu GuptaUpdated: Fri, 01 Dec 2023 07:19 PM (IST)
जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। पांच राज्यों के चुनावों में कांग्रेस के बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे विपक्षी गठबंधन आइएनडीआइए के दलों की भी निगाहें रविवार को आने वाले चुनावी परिणामों पर टिकी है। कुछ एक्जिट पोल में मध्य प्रदेश में कांग्रेस के सत्ता की दौड़ से पीछे रह जाने के अनुमानों के बावजूद आइएनडीआइए में शामिल कई दलों का रूख वास्तविक नतीजों को लेकर सकारात्मक है।
कांग्रेस की कामयाबी पर टिकी आईएनडीआइए नेताओं की निगाहें
शिवसेना यूबीटी, एनसीपी, राजद और द्रमुक जैसी पार्टियों ने कांग्रेस के बेहतर प्रदर्शन से चुनाव नतीजों को पूरे विपक्ष के लिए सकारात्मक साबित होने की बात कही है। पांच राज्यों के चुनाव में कांग्रेस के व्यस्त होने के चलते आइएनडीआइए की सियासी सक्रियता पिछले करीब तीन महीने से थम सी गई है और विपक्षी गठबंधन में शामिल तमाम दल चुनावी कामयाबी के उत्साह के बाद कांग्रेस के 2024 की सियासत के लिए अधिक सक्रिय होने की अपेक्षा कर रहे हैं।
यह भी पढ़ेंः Madhya Pradesh Election Result 2023 LIVE: एमपी में खिलेगा कमल या पंजा छोड़ेगा अपनी छाप, तीन दिसंबर को किसके सिर सजेगा ताज? पढ़ें हर अपडेट
पांच में से तीन राज्यों में कांग्रेस की जीत I.N.D.I.A के लिए संजीवनी
कांग्रेस समेत विपक्षी खेमे के कई नेता मध्यप्रदेश से जुड़े कुछ एक एक्जिट पोल के विपरीत अनुमानों को लेकर हैरान और परेशान जरूर हैं मगर अपने राजनीतिक आकलनों के आधार पर अब भी मध्यप्रदेश में भाजपा को चुनावी शिकस्त देने को लेकर आशावान हैं। विपक्षी खेमे के दलों का मानना है कि पांच में से तीन राज्यों में भी कांग्रेस को जीत मिलती है तो यह आइएनडीआइए की 2024 की सियासत के लिए बड़ी संजीवनी होगी।
एक्जिट पोल अनुमानों पर क्या बोले संजय राउत
शिवसेना यूबीटी के नेता राज्यसभा सांसद संजय राउत ने एक्जिट पोल अनुमानों पर शुक्रवार को प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस की जीत से विपक्षी खेमे के तमाम दलों को सियासी ऊर्जा मिलने की बात स्वीकार करने से गुरेज भी नहीं किया। संजय राउत ने कहा कि कांग्रेस के अच्छे दिन आए हैं और आ रहे हैं और इसके लिए किसी एक्जिट-ओपिनियन पोल की जरूरत नहीं है। राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे की मेहनत रंग ला रही और अगर कांग्रेस जीत रही है तो इसका मतलब आइएनडीआइए गठबंधन जीत रहा है।कांग्रेस ने बजाई भाजपा के लिए खतरे की घंटीः राउत
उन्होंने कहा कि 2014 से मोदी-शाह कांग्रेस मुक्त भारत बोल रहे थे मगर अब कांग्रेस कांटे की टक्कर ही नहीं दे रही बल्कि भाजपा के लिए खतरे की घंटी बज गई है। प्रधानमंत्री एक राज्य में चार-चार दिन डेरा डालते हैं और केंद्रीय मंत्रियों को चुनाव में उतारा जा रहा है इससे साफ है कि 2024 की दिशा और दशा क्या है।