Assembly Election 2023: 'पूरी दुनिया में सुनाई देगी इन परिणामों की गूंज', PM Modi बोले- आज की जीत ने दी 2024 की हैट्रिक की गारंटी
पीएम मोदी ने कहा कि इस चुनाव में देश को जातियों में बांटने की बहुत कोशिशें हुई लेकिन मैं लगातार कह रहा था कि मेरे लिए देश में चार जातियां ही सबसे बड़ी जातियां है। जब मैं इन 4 जातियों की बात करता हूं तब हमारी नारी युवा किसान और हमारे गरीब परिवार इन 4 जातियों को सशक्त करने से ही देश सशक्त होने वाला है।
आज की विजय एतिहासिकः पीएम मोदी
देश को जातियों में बांटने की हुई कोशिशः पीएम मोदी
शक्ति वंदन अधिनियम ने माताओं-बेटियों के मन में जगाया नया विश्वास
यह भी पढ़ेंः Assembly Election Result 2023 LIVE: 'मोदी की गारंटी यानी गारंटी पूरा होने की गारंटी', BJP मुख्यालय में बोले PM मोदी; आज तीन राज्यों में भी कांग्रेस का सूपड़ा साफमैं अक्सर कहता था कि नारी शक्ति यह ठान कर निकली है कि भाजपा का परचम लहराएंगी...आज नारी शक्ति वंदन अधिनियम ने देश की माताओं-बेटियों के मन में नया विश्वास जगाया है।- पीएम मोदी
आदिवासी समाज ने कांग्रेस का किया सफाया
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने अपने शासन के दौरान आदिवासी समाज को कभी पूछा और यही आदिवासी समाज ने आज कांग्रेस का सफाया कर दिया। उन्होंने कहा कि आज मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में यही देखने को मिला। उन्होंने आगे कहा कि इन राज्यों की आदिवासी सीटों पर कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया है। आदिवासी समाज आज विकास के लिए आकांक्षी है और उन्हें भरोसा है कि इस आकांक्षों को सिर्फ भाजपा पूरा कर सकती है।यह भी पढ़ेंः मोदी की गारंटी का भरोसा, एमपी-राजस्थान और छत्तीसगढ़ ने दिल खोलकर दिया समर्थनमध्य प्रदेश ने हमें फिर दिखाया है कि भाजपा के सेवा भाव का कोई विकल्प नहीं है। छत्तीसगढ़ के परिवार को मैंने मेरी पहली सभा में ही कहा था कि मैं आपसे कुछ मांगने नहीं बल्कि आपको शपथ समारोह के लिए निमंत्रण देने के लिए आया हूं। मैं तेलंगाना की जनता और तेलंगाना भाजपा कार्यकर्ताओं का विशेष आभार व्यक्त करता हूं, हर चुनाव में तेलंगाना में भाजपा का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है, मैं तेलंगाना के कार्यकर्ता को विश्वास दिलाता हूं कि भाजपा आपकी सेवा में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ेगी।- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी