Bharat Jodo Yatra का एक साल पूरा, Rahul Gandhi बोले- नफरत खत्म होने तक नहीं रुकूंगा
Rahul Gandhi on Bharat Jodo yatra कन्याकुमारी से शुरू होकर कश्मीर तक निकाली गई भारत जोड़ो यात्रा को आज एक साल पूरा हो गया है। इस बीच यात्रा की पहली वर्षगांठ पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि यह यात्रा तब तक जारी रहेगी जब तक देश से नफरत खत्म नहीं हो जाती और भारत एकजुट नहीं हो जाता। (जागरण फाइल फोटो)
By AgencyEdited By: Mahen KhannaUpdated: Thu, 07 Sep 2023 10:41 AM (IST)
नई दिल्ली, एजेंसी। Rahul Gandhi on Bharat Jodo yatra कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा शुरू की गई भारत जोड़ो यात्रा को आज एक साल पूरा हो गया है। कन्याकुमारी से शुरू होकर कश्मीर तक निकाली गई इस यात्रा के जरिए कांग्रेस ने देश में भाईचारे को बढ़ावा देने की बात कही थी। इस बीच यात्रा की पहली वर्षगांठ पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी का भी बयान सामने आया है।
नफरत खत्म करने के लिए यात्रा जारी रहेगी
राहुल ने कहा कि यह यात्रा तब तक जारी रहेगी जब तक नफरत खत्म नहीं हो जाती और भारत एकजुट नहीं हो जाता। कांग्रेस नेता ने अपनी 4,000 किलोमीटर से अधिक की कन्याकुमारी से कश्मीर यात्रा का एक वीडियो साझा करते हुए कहा कि हम देश की बेहतरी के लिए ऐसे ही चलते रहेंगे।
(यात्रा के दौरान की फोटो)
पोस्ट कर लोगों से किया वादा
राहुल गांधी ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में कहा,एकता और प्रेम की ओर भारत जोड़ो यात्रा के करोड़ों कदम देश के बेहतर कल की नींव बन गए हैं। यात्रा तब तक जारी है, जब तक नफरत खत्म नहीं हो जाती, जब तक भारत एकजुट नहीं हो जाता। यह मेरा वादा है।
भारत जोड़ो यात्रा के एकता और मोहब्बत की ओर करोड़ों कदम, देश के बेहतर कल की बुनियाद बने हैं।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 7, 2023
यात्रा जारी है - नफ़रत मिटने तक, भारत जुड़ने तक।
ये वादा है मेरा! pic.twitter.com/8LqTx7ZupV
कई दिग्गज इस यात्रा में हुए थे शामिल
चार हजार किलोमीटर से अधिक की यात्रा करके राहुल गांधी अपने समर्थकों के साथ-साथ विरोधियों का भी ध्यान आकर्षित करने में कामयाब रहे थे। इस मार्च में कमल हसन, पूजा भट्ट, रिया सेन, स्वरा भास्कर, राशमी देसाई, आकांक्षा पुरी और अमोल पालेकर जैसी फिल्म और टीवी हस्तियों सहित समाज के विभिन्न वर्गों की भागीदारी देखी गई थी।
यह भी पढ़ें- Rahul Gandhi Europe Visit: राहुल गांधी हुए एक हफ्ते के यूरोप दौरे पर रवाना, जानिए क्या है पूरा कार्यक्रमइसके अलावा, पूर्व सेना प्रमुख जनरल (सेवानिवृत्त) दीपक कपूर और पूर्व नौसेना प्रमुख एडमिरल (सेवानिवृत्त) एल रामदास सहित लेखकों और सैन्य दिग्गजों और पूर्व आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन जैसे प्रसिद्ध लोगों ने भी इस यात्रा में भाग लिया था।