MP News: कमलनाथ का किला भेदने वाली भाजपा की नई परीक्षा, क्या उपचुनाव में जीत पाएगी अमरवाड़ा सीट?
Amarwara Assembly Bypoll मध्य प्रदेश की अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर उपचुनाव का बिगुल बज चुका है। सोमवार को निर्वाचन आयोग ने चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। 10 जुलाई को मतदान और 13 जुलाई को मतगणना होगी। 14 जून को चुनाव की अधिसूचना जारी होगी। नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 21 जून है। यह विधानसभा सीट छिंदवाड़ा के अंतर्गत आती है।
पीटीआई, भोपाल। मध्य प्रदेश की अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर 10 जुलाई को उपचुनाव है। उपचुनाव के कार्यक्रम की घोषणा सोमवार को चुनाव आयोग ने की। 13 जुलाई को मतगणना होगी। यह विधानसभा सीट छिंदवाड़ा जिले के अंतर्गत आती है।
लोकसभा चुनाव में भाजपा ने मध्य प्रदेश में कांग्रेस के आखिरी किला छिंदवाड़ा को भी ढहा दिया है। प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ का यह गढ़ है। मगर लोकसभा चुनाव में उनके बेटे नकुलनाथ को हार का सामना करना पड़ा। अब भाजपा की निगाहें उपचुनाव पर टिकी हैं। उसने अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर कब्जा करने की तैयारी भी कर ली है।
यह भी पढ़ें: JDU-TDP या BJP, किसे मिलेगा लोकसभा अध्यक्ष का पद? आखिर क्यों फंसा है पेंच
दो बार अमरवाड़ा में जीत चुकी भाजपा
छिंदवाड़ा लोकसभा सीट पर भाजपा के विवेक बंटी साहू ने 113618 मतों से जीत दर्ज की है। खास बात यह है कि अमरवाड़ा विधानसभा से भाजपा को 15,000 से अधिक मतों से बढ़त मिली थी। भाजपा ने अमरवाड़ा (एसटी) सीट पर 1990 और 2008 में दो बार जीत दर्ज कर चुकी है। हालांकि कांग्रेस ने नौ बार कब्जा जमाया। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने 2003 में एक विधानसभा चुनाव जीता था।