'विदेश में बैठे लोग चला रहे कांग्रेस अध्यक्ष का फेसबुक अकाउंट', भाजपा ने खरगे पर लगाया बड़ा आरोप
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के फेसबुक पेज को लेकर भाजपा और कांग्रेस के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई है। भाजपा ने आरोप लगाते हुए पूछा कि खरगे को अपने लोगों से ज्यादा विदेशियों पर इतना भरोसा क्यों है। कांग्रेस ने इस पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष के खिलाफ इंटरनेट मीडिया पर दुर्भावनापूर्ण अभियान चलाया जा रहा है।
विदेशी प्रभाव के बारे में चेताया है: BJP
इस मामले पर भाजपा की कर्नाटक इकाई ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'वक्फ जमीन हड़पने के मामले में सुर्खियों में आए मल्लिकार्जुन खरगे के इंटरनेट मीडिया का संचालन अब विदेश में बैठे लोगों द्वारा किया जा रहा है। हम कांग्रेस की विभाजनकारी जाति-आधारित राजनीति के पीछे छिपे विदेशी प्रभाव के बारे में आगाह कर रहे हैं।'Mallikarjun Kharge, who is in news for waqf land grab, now has foreign handlers managing his social media. We've been warning about the foreign influence behind Congress’s divisive caste-based politics, and this only confirms it. Why @kharge ji? Why trust foreign handlers over… pic.twitter.com/bsPqKwMVZF
— BJP Karnataka (@BJP4Karnataka) October 15, 2024
कांग्रेस ने किया पलटवार
इस पोस्ट को लेकर प्रियांक ने गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा, 'भारत के इतिहास में सबसे प्रभावशाली गृह मंत्री होने का दावा करने के बावजूद, भाजपा निर्धारित नहीं कर सकती है कि विपक्षी नेता का अकाउंट असली है या नहीं। कांग्रेस अध्यक्ष के खिलाफ इंटरनेट मीडिया पर दुर्भावनापूर्ण अभियान चलाया है।'I truly appreciate the relentless efforts of @BJP4India’s IT Cell. For just ₹2, they’ve launched a malicious social media campaign against Congress President, Shri @kharge.
— Priyank Kharge / ಪ್ರಿಯಾಂಕ್ ಖರ್ಗೆ (@PriyankKharge) October 17, 2024
For clarity, Shri Kharge has only two official social media accounts:
- X (Twitter):… https://t.co/EcYOFyFPjp