कांग्रेस का वादा सस्ती स्कूटी तो BJP देगी बीपीएल परिवारों को स्मार्टफोन-लैपटॉप
कर्नाटक के चुनावी रण में अब भाजपा और कांग्रेस दोनों ही ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। दोनों ने ही अपने घोषणा पत्र में वादों और दावों के साथ कई बातों का ऐलान किया है।
नई दिल्ली स्पेशल डेस्क। कर्नाटक के चुनावी रण में अब भाजपा और कांग्रेस दोनों ने ही अपना-अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है। दोनों ने ही अपने घोषणापत्र में वादों और दावों के साथ कई बातों का ऐलान किया है। भाजपा का घोषणापत्र जारी करते हुए मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि किसानों का कल्याण करना ही हमारी प्राथमिकता रही है। भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में कृषि क्षेत्र के लिए कई योजनाओं का ऐलान किया। इसके अलावा किसानों को 1 लाख रुपये तक फसल कर्ज माफ करने के साथ किसानों तक पानी पहुंचाने के लिए 1.50 लाख करोड़ रुपये के सिंचाई प्रोजेक्ट्स का भी वादा पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में किया है।
भाजपा का ऐलान
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बनते ही सहकारी एवं राष्ट्रीयकृत बैंकों से लिए गए एक लाख रुपयों तक के ऋण माफ कर दिए जाएंगे। भाजपा के घोषणापत्र में किसानों पर ज्यादा ध्यान दिया गया है। घोषणापत्र में कृषि उत्पादों के मूल्यों में उतार-चढ़ाव से किसानों को होनेवाले नुकसान से राहत देने के लिए 5000 करोड़ रुपयों के विशेष ‘रैयता बंधु मार्केट इंटरवेशन फंड’ बनाने की घोषणा की है। बंजर भूमि के मालिक किसानों को भी 10,000 रुपये नकद सहायता देने की घोषणा की गई है। हर खेत को पानी पहुंचाने के लिए सिंचाई योजनाओं पर 1,50,000 करोड़ रुपये खर्च करने का वायदा भी किया गया है।
कांग्रेस ने बताया जुमलाफेस्टो
आपको बता दें कि भाजपा से पहले अपना घोषणा पत्र जारी कर चुकी कांग्रेस ने इसमें दावा किया था उनकी पार्टी ने पांच साल पहले जो वादे प्रदेश में विकास के लिए किए थे, उसका 95 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। कांग्रेस ने आज कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा की ओर से जारी घोषणापत्र को 'जुमलाफेस्टो' करार दिया और कहा कि जनता झूठ के इस पुलिंदे पर विश्वास नहीं करने वाली है।
भाजपा का घोषणापत्र जारी होने के कुछ देर बाद कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा कि कर्नाटक में भाजपा का घोषणापत्र 2014 के मोदी के घोषणापत्र और 'येदि-रेड्डी के 2018 के घोषणापत्र का मिश्रण है। बताते चलें कि कांग्रेस भाजपा के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार बीएस येदियुरप्पा और रेड्डी बंधुओं का हवाला देने के लिए 'येदि-रेड्डी शब्दावली का इस्तेमाल करती है
आईए एक नजर में जानते हैं भाजपा और कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में किए क्या-क्या वादे :-
भाजपा के घोषणा पत्र की प्रमुख बातें
सिंचाई के लिए 1.50 लाख करोड़ रुपये का आवंटन, ताकि राज्य के हर खेत तक पानी पहुंचे
20 लाख छोटे किसान, जिनकी जमीन बंजर है, उन्हें न्यूनतम 10 हजार रुपये तक की राशि, भूमिहीन किसानों को 2 लाख रुपये का बीमा
BPL से नीचे वाली महिलाओं और लड़कियों को मुफ्त और बाकी महिलाओं को एक रुपये में सैनेटरी नैपकिन
BPL परिवारों को स्मार्टफोन और कॉलेज स्टूडेंट्स को लैपटॉप, भाग्यलक्ष्मी योजना के तहत 2 लाख रुपये भी मिलेंगे
जानवरों के कल्याण के लिए 3000 करोड़ रुपये
गौ-हत्या को रोकने के लिए प्रोग्राम चलाया जाएगा
महिलाओं को दो लाख रुपये तक का 1 प्रतिशत ब्याज दर पर कर्ज
10 हजार करोड़ रुपये का स्त्री उन्नति कोष, जिससे महिलाओं को स्त्री उन्नति स्टोर खोलने में मदद
भाग्यलक्ष्मी स्कीम के तहत 1-2 लाख रुपये मिडिल क्लास और लोअर क्लास की महिलाओं को दिए जाएंगे
सभी बीपीएल परिवारों की लड़कियों के लिए उनकी शादी के मौके पर 3 ग्राम का मंगलसूत्र
कांग्रेस के घोषणा पत्र की प्रमुख बातें
किसानों की आमदनी दोगुनी करेंगे, उनके लिए इनकम कमीशन बनाएंगे
कृषि कॉरिडोर बनाया जाएगा, ताकि कृषि उपज से लेकर बुनियादी ढांचे और उद्योगों तक किसानों की पहुंच बनाई जा सके
बारहवीं तक मुफ्त शिक्षा, लड़के और लड़कियों दोनों के लिए, हर साल 15 से 20 लाख लोगों को नौकरी
18 से 23 उम्र के बच्चों को स्मार्टफोन, 11वीं और 12वीं क्लास के छात्रों को फ्री लैपटॉप और इंटरनेट
ग्राम पंचायतों में साइबर कैफे की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी
2 हजार तक की आबादी वाले गांवों को टैप से पीने का पानी, हर गांव में इंदिरा शहर में राजीव क्लीनिक
महिलाओं को स्कूटी खरीदने पर 50 फीसदी सब्सिडी या 30 हजार रुपये
एक करोड़ तक की स्टार्ट-अप सब्सिडी, जिसमें 75 लाख तक का लोन सिर्फ 6 फीसदी ब्याज दर पर दिया जाएगा
हाईटेक आईटी टेलंट पूल स्थापित किया जाएगा, जिसके जरिए आईटी सेक्टर में 30 लाख से ज्यादा रोजगार
सभी कॉलेज- यूनिवर्सिटी में फ्री वाई फाई