Move to Jagran APP

Karnataka MLC Election 2024: कर्नाटक MLC चुनाव को लेकर भाजपा ने की तीन उम्मीदवारों की घोषणा, यहां देखें लिस्ट

भारतीय जनता पार्टी ( BJP ) ने आगामी कर्नाटक ( Karnataka ) विधान परिषद चुनाव 2024 के लिए पार्टी नेताओं सीटी रवि एन रविकुमार और एमजी मुले की उम्मीदवारी की घोषणा की है । यह घोषणा भाजपा द्वारा राज्य विधान परिषद में अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए उठाया गया रणनीतिक कदम है । बता दें कि मतदान 3 जून को होगा और मतों की गिनती 6 जून को होगी।

By Agency Edited By: Nidhi Avinash Updated: Sun, 02 Jun 2024 12:28 PM (IST)
Hero Image
कर्नाटक MLC चुनाव को लेकर भाजपा ने की तीन उम्मीदवारों की घोषणा (Image: ANI)
एएनआई, नई दिल्ली। Karnataka Legislative Council Elections 2024:  भारतीय जनता पार्टी ने  द्विवार्षिक विधान परिषद चुनाव के 11 सीटों के लिए अपने तीन उम्मीदवारों की सूची की रविवार को घोषणा की। मतदान 13 जून को होंगे। दरअसल, ये सीटें 17 जून को मौजूदा सदस्यों के सेवानिवृत्त होने के कारण खाली हो रही हैं जिसको देखते हुए यह चुनाव आयोजित कराए जाएंगे।

भाजपा ने पूर्व मंत्री सी टी रवि, मौजूदा एमएलसी एन रविकुमार और पार्टी नेता डॉ एम जी मुले को उम्मीदवार बनाया है। वहीं, जेडी(एस) सूत्रों ने बताया कि जेडी(एस) सोमवार को अपने उम्मीदवार की घोषणा कर सकती है।

कांग्रेस भी करेगी उम्मीदवारों की घोषणा

इसके अलावा कांग्रेस ने सात सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है। विधानसभा में विधायकों की मौजूदा संख्या के आधार पर कांग्रेस सात और भाजपा-जद(एस) गठबंधन चार उम्मीदवार उतार सकता है। कांग्रेस के पास 133 विधायक हैं, भाजपा के पास 66 और जेडीएस के पास 19 विधायक हैं।

कांग्रेस का दावा है कि उसे दो निर्दलीय समेत चार अन्य विधायकों का समर्थन हासिल है। कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि उम्मीदवारों की सूची आज शाम तक जारी हो सकती है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के बेटे यतींद्र सिद्धारमैया का नाम तय हो गया है। 

यह भी पढ़ें:  Kapil Sibal: कांग्रेस के बाद कपिल सिब्बल ने मतगणना प्रक्रिया पर उठाए सवाल, चुनाव आयोग ने दिया ये जवाब

यह भी पढ़ें: लोगों से की गई 'गारंटी' को पूरा करने में नहीं छोड़ेंगे कोई कसर, सोनिया गांधी ने तेलंगाना के लोगों के लिए जारी किया वीडियो संदेश