Lok Sabha Elections: भाजपा ने राजस्थान समेत तीन राज्यों में चला बड़ा दांव, इन नेताओं के हाथों सौंपी पार्टी की कमान
Lok Sabha Elections लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी (BJP) पूरी तैयारी में है। गुरुवार को राजस्थान (Rajasthan) समेत तीन राज्यों के चुनाव प्रभारी की नियुक्ति को हरी झंडी दे दी है। भाजपा अबतक 267 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है। 195 उम्मीदवारों की पहली सूची में 30 मौजूदा सांसदों का टिकट काटा गया तो 72 उम्मीदवारों की दूसरी सूची में 33 मौजूदा सांसदों के टिकट पर कैंची चली।
ऑनलाइन डेस्क, दिल्ली। Lok Sabha Elections: भाजपा ने राजस्थान, हरियाणा और आंध्र प्रदेश में प्रदेश चुनाव प्रभारी और सह-चुनाव प्रभारी नियुक्त किए हैं। राजस्थान में विनय सहस्रबुद्धे, विजया रहाटकर और प्रवेश वर्मा को कमान दी गई है वहीं हरियाणा में सीतश पूनिया और सुरेंद्र सिंह नागर चुनाव प्रभारी बनाए गए हैं। आंध्र प्रदेश में अरुण सिंह और सिद्धार्थ नाथ सिंह चुनाव का कामकाज देखेंगे
राजस्थान में प्रभारी के बारे में जानें
विनय सहस्रबुद्धे भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ट नेता हैं। फिलहाल राष्ट्रीय कार्यसमिति के सदस्य हैं। वहीं विजया रहाटकर जिन्हें प्रदेश सह प्रभारी बनाया गया है वो राष्ट्रीय मंत्री हैं। प्रवेश वर्मा जो कि दिल्ली की पश्चिमी संसदीय सीट से सांसद हैं उन्हें भी राजस्थान (Rajasthan) के सह प्रभारी नियुक्त किया गया है। हालांकि प्रवेश वर्मा को इस बार पार्टी ने मैदान में नहीं उतारा है।टिकट वितरण के ‘भविष्य’ का संकेत दे रही बीजेपी की दूसरी सूची, जानिए क्या है मिशन 400 के लिए प्लान
सतीश पुनिया और सुरेंद्र सिंह नागर हरियाणा के प्रभारी बने
राजस्थान के पू्र्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया को हरियाणा (Haryana) का प्रभारी बनाया गया है वहीं सुरेंद्र सिंह नागर जो कि राज्यसभा सांसद हैं उन्हें सह प्रभारी नियुक्त किया गया है।