'नारी शक्ति का अपमान है लड़की हूं, लड़ सकती हूं नारा', कंगना पर सुप्रिया श्रीनेत की टिप्पणी से भड़की बीजेपी
कंगना रनौट पर कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत की टिप्पणी को लेकर बीजेपी हमलवार रुख अपनाए हुए है। बीजेपी ने चुनाव आयोग से सुप्रिया श्रीनेत के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इसके साथ ही भाजपा ने कांग्रेस के लड़की हूं लड़ सकती हूं नारे पर भी सवाल खड़े किए। शहजाद पूनावाला ने कहा कि महिलाओं का अपमान करना कांग्रेस का चरित्र बन गया है।
एएनआई, नई दिल्ली। Kangana Ranaut vs Supriya Shrinet: कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत द्वारा कंगना रनौट पर अपमानजनक टिप्पणी का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। सुप्रिया श्रीनेत की टिप्पणी को लेकर अब शहजाद पूनावाला ने कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कांग्रेस के 'लड़की हूं, लड़ सकती हूं' नारे को लेकर प्रियंका गांधी से भी सवाल पूछा।
नारी शक्ति का अपमान है 'लड़की हूं, लड़ सकती हूं' नारा- भाजपा
बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने कहा कि प्रियंका गांधी 'लड़की हूं, लड़ सकती हूं' नारा दिया था, लेकिन कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने एक अशोभनीय पोस्ट कर नारी शक्ति का अपमान किया है। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ कंगना या महिलाओं का अपमान नहीं है, बल्कि यह पूरे हिमाचल प्रदेश का अपमान है। इस पार्टी का नारा है 'लड़की हूं, लड़ सकती हूं'। महिलाओं का अपमान करना कांग्रेस का चरित्र बन गया है।
बीजेपी ने की सुप्रिया श्रीनेत के खिलाफ कार्रवाई की मांग
इसी के साथ ही बीजेपी नेता ने चुनाव आयोग से सुप्रिया श्रीनेत के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।उन्होंने कहा कि चाहे वह कितने भी बहाने बनाएं, सच तो यह है कि जब तक हमने इस पर आपत्ति नहीं जताई। तब तक पोस्ट को हटाया नहीं गया। हम चुनाव आयोग से भी अनुरोध करते हैं कि उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करे।
सुप्रिया श्रीनेत के पोस्ट से बढ़ा विवाद
बता दें कि कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत के इंस्टाग्राम अकाउंट से कंगना रनौट को लेकर एक पोस्ट किया गया था। इस पोस्ट को लेकर कंगना समेत भाजपा नेतओं ने आपत्ति जताई। इसके बाद विवादित पोस्ट को डिलीट कर दिया गया। उल्लेखनीय है कि हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से भाजपा ने कंगना रनौट को टिकट दिया है।
यह भी पढ़ें- सुप्रिया श्रीनेत को कंगना रनौत पर अपमानजनक टिप्पणी पड़ी भारी, NCW ने लिया संज्ञान; EC से की कार्रवाई की मांग