Move to Jagran APP

त्रिपुरा विधानसभा चुनाव: टिकटों पर आज मंथन करेगी भाजपा, पीएम मोदी रहेंगे मौजूद

BJP CEC Meeting बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में त्रिपुरा में होने विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों के नाम पर मंथन होगा जिसके बाद उम्मीदवारों की फाइनल लिस्ट जारी की जाएगी। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पार्टी अध्‍यक्ष जेपी नड्डा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शामिल होंगे।

By Edited By: Ajay SinghUpdated: Fri, 27 Jan 2023 03:05 PM (IST)
Hero Image
Tripura Assembly polls BJP CEC meeting to finalise tickets
नई दिल्‍ली, एएनआई। Tripura Assembly Polls: भारतीय जनता पार्टी (BJP) की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की अहम बैठक शुक्रवार को पार्टी मुख्‍यालय पर होगी। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi), पार्टी अध्‍यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सहित चुनाव समिति के सभी सदस्य शामिल होंगे।

उम्मीदवारों के नाम पर होगा मंथन

केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में त्रिपुरा में होने विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों के नाम पर मंथन होगा, जिसके बाद उम्मीदवारों की फाइनल लिस्ट जारी की जाएगी। सीईसी बैठक की अध्यक्षता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दिल्ली स्थित पार्टी के राष्ट्रीय मुख्यालय में करेंगे।

त्रिपुरा के नेताओं के साथ होगी चर्चा

सीईसी की बैठक से पहले कोर ग्रुप की बैठक में त्रिपुरा के मुख्‍यमंत्री माणिक साहा, प्रदेश अध्‍यक्ष राजीव भट्टाचार्य, चुनाव प्रभारी महेश शर्मा, भाजपा के नार्थ ईस्‍ट संयोजक संबित पात्रा, पूर्व मुख्‍यमंत्री बिप्‍लब देब और केंद्रीय मंत्री प्रतिमा भौमिक हिस्‍सा लेंगे। टिकट दिए जाने वाले उम्‍मीदवारों के नामों को लेकर अंतिम निर्णय लेने से पहले त्रिपुरा के कई नेताओं के साथ चर्चा होगी।

ये भी पढ़ें:

Aligarh News: गणतंत्र दिवस पर एएमयू में लगे अल्लाह हू अकबर के नारे, प्राक्टर बोले- सख्‍त कार्रवाई होगी

PPC 2023: पीएम मोदी के ‘परीक्षा पे चर्चा’ को यहां देखें मोबाइल पर लाइव, लाखों स्टूडेंट्स को बोर्ड एग्जाम टिप्स