Move to Jagran APP

Lok Sabha Election: 'कुछ नेता जमानत पर तो कुछ जेल में हैं बंद', I.N.D.I गठबंधन पर बरसे भाजपा अध्यक्ष नड्डा

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा (Nadda in Rally) ने सोमवार को खम्मम लोकसभा क्षेत्र के कोठागुडेम में एक चुनावी रैली को संबोधित किया। इस दौरान नड्डा ने I.N.D.I गठबंधन पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि गठबंधन में शामिल दल अपने परिवार के बच्चों की सुरक्षा में लगे हुए हैं। नड्डा ने कहा कि कांग्रेस राजद आप और बीआरएस के नेता या तो जमानत पर हैं या जेल में हैं।

By Agency Edited By: Nidhi Avinash Updated: Mon, 29 Apr 2024 03:21 PM (IST)
Hero Image
I.N.D.I गठबंधन पर बरसे भाजपा अध्यक्ष नड्डा (Image: @BJP4India)
पीटीआई, हैदराबाद। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सोमवार को आरोप लगाया कि I.N.D.I गठबंधन भ्रष्टाचार और 'परिवारवाद' का गठबंधन है। खम्मम लोकसभा क्षेत्र के कोठागुडेम में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए नड्डा ने कहा कि गठबंधन में शामिल दल अपने परिवार के बच्चों की सुरक्षा में लगे हुए हैं।

कुछ नेता जमानत पर तो कुछ जेल में

नड्डा ने कहा कि कांग्रेस, राजद, आप और बीआरएस के नेता या तो जमानत पर हैं या जेल में हैं। इस रैली में नड्डा ने केंद्र में भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार के विभिन्न विकास कार्यक्रमों और योजनाओं के बारे में भी विस्तार से बात की।

नड्डा ने पूछे सवाल

रैली के दौरान नड्डा ने पूछा, 'राहुल गांधी जमानत पर हैं या नहीं? सोनिया गांधी जमानत पर हैं या नहीं? ये सभी लोग जमानत पर हैं। पी. चिदंबरम, कार्ति चिदंबरम, लालू यादव, ये सभी जमानत पर हैं।' उन्होंने यह भी पूछा कि क्या दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और अन्य आप नेता और बीआरएस एमएलसी के कविता जेल में हैं या नहीं।

नड्डा ने दावा किया कि 'ये सभी लोग या तो जमानत पर हैं या जेल में हैं। ये सभी लोग भ्रष्ट हैं। इनका आपसे कोई लेना-देना नहीं है। इन्हें सिर्फ अपने परिवारों की चिंता है।'

यह भी पढ़ें: 'मैं कांग्रेस के इरादे पूरे नहीं होने दूंगा', कर्नाटक में PM Modi बोले- ये लोग देश में धर्म आधारित आरक्षण लाने की बना रहे योजना

यह भी पढ़ें: Indore Lok Sabha Election 2024: इंदौर में कांग्रेस को बड़ा झटका, प्रत्याशी ने वापस लिया नामांकन; BJP में हो सकते हैं शामिल