राहुल गांधी की 'पप्पू' छवि फिर उभारने की कोशिश कर रही भाजपा, विपक्षी गठबंधन के दलों पर भी साध रही निशाना
भाजपा राहुल गांधी की पप्पू छवि को फिर ले उभारने की कोशिश में जुटी हुई है। उसने एक्स (जिसे पहले ट्विटर कहा जाता था) पर पोस्ट कर कहा- पप्पू बेचारा बल्ले को भी समझता है गिटार। इसके अलावा भाजपा आइएनडीआइए के अन्य घटक दलों को भी अलग-अलग निशाने पर ले रही है और उनके बीच अंतर्विरोधों को उभारने में जुटी है।
By Jagran NewsEdited By: Achyut KumarUpdated: Sat, 14 Oct 2023 09:10 PM (IST)
नीलू रंजन, नई दिल्ली। आगामी लोकसभा चुनाव में एक बार फिर मोदी बनाम राहुल की बढ़ती संभावना को देखते हुए भाजपा 2019 के पुराने फार्मूले को फिर से आजमाने की कोशिश में जुट गई है। 2019 लोकसभा चुनाव के पहले भाजपा सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर राहुल गांधी की छवि को 'पप्पू' के तौर पर उभारने की कोशिश की थी। शनिवार को एक्स पर भाजपा ने फिर से राहुल को पप्पू से संबोधित करते हुए पोस्ट किया है। इसके अलावा भाजपा आइएनडीआइए के अन्य घटक दलों को भी अलग-अलग निशाने पर ले रही है और उनके बीच अंतर्विरोधों को उभारने में जुटी है।
भाजपा ने राहुल गांधी को बताया 'पप्पू'
शनिवार को जारी पोस्ट में भाजपा ने राहुल गांधी के बल्ले और विकेट के साथ क्रिकेट के पिच पर फोटो जारी कर कैप्शन में लिखा- 'पप्पू बेचारा बल्ले को भी समझता है गिटार, इंडी एलायंस फिर हारने को तैयार'।ध्यान देने की बात है कि 2019 में मोदी बनाम राहुल के मुकाबले के दौरान भी भाजपा ने राहुल गांधी के कुछ बयानों के वायरल वीडियो के सहारे उन्हें पप्पू साबित करने की कोशिश की थी, लेकिन पिछले चार सालों में कांग्रेस ने राहुल गांधी की छवि को एक परिपक्व और गंभीर नेता के रूप में सामने लाने की भरसक कोशिश की है। इसमें कन्याकुमारी से श्रीनगर तक की पैदल भारत जोड़ो यात्रा और विदेशी विश्वविद्यालयों में राहुल गांधी के संबोधनों की अहम भूमिका रही है। यह देखना दिलचस्प होगा कि भाजपा राहुल गांधी की 2019 के पहले की छवि को फिर से चुनाव में भुनाने में कितनी कामयाब होती है।
यह भी पढ़ें: MP Election 2023: अगली लिस्ट में BJP का फोकस युवाओं पर, कई मंत्रियों और विधायकों का कट सकता है टिकट
भाजपा ने हेमंत सोरेन पर साधा निशाना
इसके अलावा, भाजपा आइएनडीआइए के घटक दलों के खिलाफ भी अलग-अलग रणनीति के तहत हमला कर रही है। झारखंड मुक्ति मोर्चा पर हमला करते हुए भाजपा हेमंत सोरेन सरकार में घोटाले को उजागर किया है। भाजपा ने एक्स पर पोस्ट पर लिखा- सोरेन भैया के रिकार्ड में घोटाले हजार।यह भी पढ़ें: Assembly Election 2023: विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी बीजेपी, क्या है A, B, C और D प्लान?
वहीं, पश्चिम बंगाल में भाजपा तृणमूल कांग्रेस और सीपीएम के बीच झगड़े को आइएनडीआइए गठबंधन की कमजोरी के रूप में उभार रही है। भाजपा के एक वरिष्ठ नेता के अनुसार विपक्षी गठबंधन के घटक दलों के लिए उनके तरकश में अलग-अलग तीर हैं, जो आने वाले दिनों में दिखने को मिलेंगे।