Move to Jagran APP

BJP नेता ने मल्लिकार्जुन खड़गे और उनके बेटे प्रियांक के खिलाफ जमीन हड़पने को लेकर कराई शिकायत दर्ज

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और उनके बेटे प्रियांक खड़गे के खिलाफ जमीन हड़पने के मामले में शिकायत दर्ज हुई है। भाजपा नेता मणिकांत राठौड़ द्वारा दायर शिकायत में आरोप लगाया गया है कि अंबेडकर स्मारक समिति को मैरिज हॉल बनाने के लिए दी गई जमीन का दुरुपयोग हो रहा है।

By Versha SinghEdited By: Updated: Mon, 26 Dec 2022 04:16 PM (IST)
Hero Image
BJP नेता ने मल्लिकार्जुन खड़गे और उनके बेटे प्रियांक के खिलाफ जमीन हड़पने को लेकर कराई शिकायत दर्ज
कलाबुरगी (कर्नाटक), आईएएनएस। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और उनके बेटे विधायक प्रियांक खड़गे के खिलाफ जमीन हड़पने के मामले में शिकायत दर्ज कराई गई है।

भाजपा नेता मणिकांत राठौड़ द्वारा दायर शिकायत में आरोप लगाया गया है कि अंबेडकर स्मारक समिति को मैरिज हॉल बनाने के लिए दी गई 36,000 वर्ग फुट जमीन का दुरुपयोग किया जा रहा है।

शिकायत में आरोप लगाया गया है कि कलाबुरगी जिला प्रशासन ने सार्वजनिक उपयोग के लिए 1981 में जमीन दी थी। लेकिन, पिछले कुछ सालों में मैरिज हॉल को सार्वजनिक उपयोग के लिए नहीं दिया गया है। इसके बजाय, पीपुल्स एजुकेशन सोसायटी का कार्यालय वहां आ गया है।

मल्लिकार्जुन खड़गे अम्बेडकर स्मारक समिति के संस्थापक अध्यक्ष थे। फिलहाल वह किसी पद पर नहीं हैं। शिकायतकर्ता ने कहा था कि प्रियांक खड़गे समिति के सदस्य हैं। राठौड़ ने आगे आरोप लगाया कि सत्ता का दुरुपयोग करके आरोपियों ने समिति का कार्यालय बनने दिया।