'पहले हुआ चीर हरण अब हो रहा चरित्र हरण' स्वाति मालीवाल पिटाई मामले पर BJP नेता ने INDI गठबंधन की एकता पर उठाए सवाल
Swati Maliwal Assault Case स्वाति मालीवाल के साथ हुई मारपीट मामले पर बीजेपी ने आप पर चौतरफा हमला किया है। बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा आम आदमी पार्टी अपने ही सांसद को गद्दार कह रही हैं। पहले स्वाति मालीवल का चीर हरण हुआ और अब चरित्र हरण कर रहे हैं। जेपी नड्डा ने भी इस मामले पर आप पार्टी को घेरा।
#WATCH | Delhi: BJP leader Shehzad Poonawalla says, "... AAP is calling their own MP a traitor. Earlier, 'Cheer Haran' happened, and now they are doing 'Charitra Haran'... Congress (AAP ally) has not even invited Arvind Kejriwal to their today's public rally in Delhi. It means… pic.twitter.com/K3EBRJtuNV
— ANI (@ANI) May 18, 2024
जेपी नड्डा ने आप पर साधा निशाना
इससे पहले इस मामले पर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रतिक्रिया साझा करते हुए आप को घेरा। जेपी नड्डा ने कहा,"सबसे पहली बात तो ये कि आम आदमी पार्टी झूठ की बुनियाद पर बनी पार्टी है और इसकी विश्वसनीयता जीरो नहीं, माइनस में है। केजरीवाल दिल्ली की जनता के सामने बेनकाब हो गए हैं। वो कहते थे कि वो राजनीति में नहीं आएंगे, चुनाव नहीं लड़ेंगे, बंगला या काफिला नहीं लेंगे और कांग्रेस से समझौता नहीं करेंगे।"भाजपा अध्यक्ष ने आगे कहा,"वे (आप) कहते थे कि वे भ्रष्टाचार नहीं करेंगे, महिलाओं का सम्मान करेंगे, लेकिन उन्होंने पार्टी बनाई, चुनाव लड़ा चुनाव और कांग्रेस के साथ समझौता किया। वह भ्रष्टाचार के एक मामले में जेल गए थे और सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर कुछ दिनों से अंतरिम जमानत पर बाहर हैं।"