Move to Jagran APP

NDA के 'किंग मेकर्स' के साथ PM Modi ने की बैठक, केंद्र में सरकार बनाने की कवायद तेज; पढ़ें कौन-कौन हुआ मीटिंग में शामिल

भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के नेताओं ने बुधवार को यहां सरकार गठन को लेकर विचार-विमर्श किया। पीएम मोदी के नेतृत्व में हुई बैठक में टीडीपी अध्यक्ष एन चंद्रबाबू नायडू जदयू नेता और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शिवसेना नेता और महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे और एलजेपी (रामविलास) नेता चिराग पासवान भी मौजूद रहे। बैठक में भाजपा के कई वरिष्ठ नेता भी शामिल हुए।

By Agency Edited By: Sonu Gupta Published: Wed, 05 Jun 2024 05:46 PM (IST)Updated: Wed, 05 Jun 2024 05:46 PM (IST)
NDA के 'किंग मेकर्स' के साथ PM Modi ने की बैठक। फाइल फोटो।

पीटीआई, नई दिल्ली। Lok Sabha Election Results 2024: लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद दिल्ली में राजनीतिक सरगर्मी जोरों पर है। इस बीच, भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के नेताओं ने बुधवार को यहां सरकार गठन को लेकर विचार-विमर्श किया।

पीएम मोदी के नेतृत्व में हुई बैठक

पीएम मोदी के नेतृत्व में हुई बैठक में टीडीपी अध्यक्ष एन चंद्रबाबू नायडू, जदयू नेता और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, शिवसेना नेता और महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे और एलजेपी (रामविलास) नेता चिराग पासवान भी मौजूद रहे। बैठक में भाजपा के कई वरिष्ठ नेता भी शामिल हुए।

किंग मेकर बनीं ये पार्टियां

चुनाव आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, टीडीपी, जदयू, शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और एलजेपी (रामविलास) ने क्रमशः  16, 12, सात और पांच सीटें जीती हैं। वहीं, सरकार के गठन के बाद ये पार्टियां अहम भूमिका निभाएंगी। मालूम हो कि यह बैठक सत्तारूढ़ गठबंधन द्वारा लोकसभा चुनाव में बहुमत हासिल करने के एक दिन बाद हुई है। लोकसभा के इस परिणाम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए तीसरे कार्यकाल का मार्ग प्रशस्त कर दिया है। 

पीएम मोदी के नेतृत्व में बनेगी एनडीए की सरकार- सीएम शिंदे

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, एनडीए के नेताओं से उम्मीद की जा रही है कि वे औपचारिक रूप से मोदी के नेतृत्व में अपना विश्वास जताएंगे और गठबंधन के घटक दलों के सांसद उन्हें अपना नेता चुनने के लिए कुछ दिनों में बैठक कर सकते हैं।

इधर, दिल्ली पहुंचने के बाद हवाई अड्डे पर सीएम शिंदे ने कहा कि मैं यहां कुछ मांगने नहीं आया हूं। मैं यहां पीएम मोदी को सरकार बनाने में समर्थन देने आया हूं। प्रधानमंत्री को को बहुमत मिला है और उनके नेतृत्व में एनडीए सरकार बनाएगी।

यह भी पढ़ेंः

Lok Sabha Election Results 2024: PM Modi ने ऐतिहासिक जीत का किसे दिया श्रेय? विपक्ष पर कटाक्ष कर कह दी यह बड़ी बात

Lok sabha Election Result 2024: क्या अकेले सरकार बना सकती है भाजपा? NDA में सबसे अहम होगी इन दो दलों की भूमिका


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.