'चीन को हजारों किलोमीटर जमीन देने वाली कांग्रेस, पहले अपने अंदर झांके', राहुल गांधी के बयान पर सिंधिया का हमला
राहुल गांधी ने चीन के जरिए मोदी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि यह चिंता की बात है कि चीन ने लद्दाख की जमीन छीन ली है लद्दाख के लोगों ने कहा कि चीन की सेना हमारे इलाके में घुस आई और चरागाह जमीन छीन ली है। कांग्रेस नेता के इस टिप्पणी पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
भाजपा नेता ने कांग्रेस पर साधा निशाना
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा,"हिंदी चीनी भाई-भाई का नारा लगाने वाली और 45,000 वर्ग किलोमीटर जमीन चीन को देने वाली कांग्रेस को पहले अपने अंदर झांकना चाहिए।"#WATCH 'हिंदी चीनी भाई-भाई' का नारा लगाने वाली और 45,000 वर्ग किलोमीटर जमीन चीन को देने वाली कांग्रेस को पहले अपने अंदर झांकना चाहिए: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया pic.twitter.com/Zjk9ZW81I9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 20, 2023
चीन ने लद्दाख पर अतिक्रमण किया: नाना पटोले
राहुल गांधी के चीन वाले बयान पर महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले ने कहा,"राहुल गांधी ने खुद लद्दाख का दौरा किया और चीजों को देखा और कांग्रेस ने कई बार कहा है कि चीन ने अरुणाचल प्रदेश और लद्दाख पर अतिक्रमण किया है। वह (प्रधानमंत्री) कहते हैं चीन को एक इंच जमीन नहीं दी जाएगी, लेकिन उन्होंने पहले ही हमारी जमीन पर कब्जा कर लिया है।#WATCH | "On 15th August also, he(PM)was giving a fake speech...Rahul Gandhi has visited Ladakh himself and seen things and Congress has said several times that China has encroached on Arunachal Pradesh and Ladakh...he (PM) says that an inch of land won't be given to China but… pic.twitter.com/HsNGQGoQ58
— ANI (@ANI) August 20, 2023