BJP on Notebandi: 'राष्ट्रहित में थी नोटबंदी, माफी मांगें राहुल गांधी', SC के फैसले के बाद भाजपा हमलावर
BJP on SC Demonetisation Verdict भाजपा सांसद रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि नोटबंदी पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से कांग्रेस के सारे आरोप निराधार साबित हुए हैं। उन्होंने कहा कि फैसले से सच सामने आया है कि आरबीआई से चर्चा के बाद ही नोटबंदी हुई।
By AgencyEdited By: Mahen KhannaUpdated: Mon, 02 Jan 2023 03:00 PM (IST)
नई दिल्ली, एजेंसी। नोटबंदी को लेकर मोदी सरकार के फैसले को सुप्रीम कोर्ट (SC verdict on Demonetisation) से क्लीन चिट मिलने के बाद भाजपा ने कांग्रेस पर हमला बोला है। भाजपा (BJP on SC Demonetisation Verdict) सांसद रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि आज सुप्रीम कोर्ट के फैसले से कांग्रेस के सारे आरोप निराधार साबित हुए हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी को देश से माफी मांगनी चाहिए क्योंकि अब ये साबित हो गया है कि सरकार का फैसला देशहित में था। भाजपा नेता ने कहा कि नोटबंदी के विरोध में कांग्रेस ने हंगामा खड़ा कर दिया था, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने बता दिया है कि फैसला आरबीआई से चर्चा के बाद हुआ है।
नोटबंदी से 2 लाख से ज्यादा शेल कंपनियां पकड़ी
नोटबंदी को सफल बताते हुए भाजपा नेता ने कहा कि नोटबंदी से देश को काफी फायदा हुआ था। नोटबंदी के अगले साल ही टैक्स कलेक्शन में 18 फीसद की वृद्धि हुई थी और 2.38 लाख शेल कंपनियां भी पकड़ी गई थीं। रविशंकर ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने नोटबंदी की वैधानिकता को चुनौती देने वाली 58 याचिकाओं को अस्वीकार कर साबित कर दिया कि फैसला सही था।