BJP Manifesto 2024 : मध्यम वर्ग की सुविधाएं बढ़ाने के साथ इस वर्ग का दायरा भी बढ़ेगा..., भाजपा के संकल्पपत्र में क्या है खास?
भाजपा ने अपने संकल्पपत्र में एकीकृत मेट्रोपोलिटन ट्रांसपोर्ट सिस्टम बनाने का वादा किया है। इससे शहरों में सफर करने वाले लोगों का परिवहन में अच्छा-खासा समय बचेगा। शहरी विकास को नई धार देने के लिए भाजपा ने पानी की बुनियादी जरूरत को पूरा करने के लिए जल-सुरक्षित शहर बनाने का वादा किया है और इसके साथ ही उपभोक्ताओं के लिए स्मार्ट मिटरिंग की बात भी संकल्पपत्र में है।
मनीष तिवारी, नई दिल्ली। बड़ा और शक्तिशाली होने के बावजूद अक्सर उपेक्षा की शिकायत करने वाला मध्यम वर्ग लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा के संकल्प पत्र से नई उम्मीदें जगा सकता है, क्योंकि पार्टी ने केंद्र में लगातार तीसरी बार अपनी सरकार बनने पर मध्यम वर्ग के उत्थान और कल्याण के लिए कई अहम वादे किए हैं।
बुजुर्गों को पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज
अपने घोषणापत्र को संकल्प के रूप में प्रस्तुत करने वाली भाजपा ने मध्यम वर्ग को बेहतर जीवन का भरोसा दिलाते हुए उसे अपनी आकांक्षाएं पूरी करने का अवसर देने के लिए रोजगार के नए साधनों के साथ ही रियायती दर पर घर, शहरी परिवहन के साधनों के विस्तार, घर के बुजुर्गों को पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज और बेहतर सड़क ढांचे का वादा किया है।
महानगरों के इर्द-गिर्द नई सेटेलाइट टाउनशिप बनाने का वादा
खास बात यह है कि सरकार का ध्यान दूसरी और तीसरी श्रेणी के शहरों के विकास पर है, जो महानगरों और राज्य की राजधानियों पर दबाव कम कर सकते हैं। पार्टी ने बड़े शहरों यानी महानगरों के इर्द-गिर्द नई सेटेलाइट टाउनशिप बनाने का वादा किया है, जिसके लिए मौजूदा नियम-कायदों में सुधार और कई अन्य रियायतें दिए जाएंगे।नियोजित विकास का माहौल तैयार
पिछले साल उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार ने टाउनशिप के विकास के लिए नई नीति का एलान किया था। इसमें जमीन की जरूरत से लेकर डेवलपरों के लिए कई नियम और मंजूरियां शिथिल की गई थीं ताकि नियोजित विकास का माहौल तैयार हो सके। भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में ट्रांजिट ओरिएंटेड डेवलपमेंट की दिशा में आगे बढ़ते रहने की बात भी कही है।
नई आवासीय योजना की घोषणा
यह कदम भी मौजूदा मध्यम वर्ग की सुविधाएं बढ़ाने के साथ इस वर्ग का दायरा भी विस्तृत करेगा। पीएम नरेन्द्र मोदी लाल किले से मध्यम वर्ग के लिए नई आवासीय योजना की घोषणा कर चुके हैं। यह शहरी और ग्रामीण इलाकों में गरीबों के लिए संचालित पीएम आवास योजना से अलग होगी, जो लोन में सब्सिडी पर आधारित होगी।शहरी परिवहन के पूरे ढांचे का कायाकल्प
माना जा रहा है कि यह योजना सरकार के पहले सौ दिनों के एजेंडे में शामिल है। इसके साथ ही भाजपा ने संकल्प पत्र में आवास सेक्टर को नई गति देने के लिए रेरा को ज्यादा प्रभावी बनाने का वादा किया है। घरों के मानक नक्शों के लिए स्वत: अनुमति का तंत्र बनाने का भी वादा किया गया है। 169 शहरों में संचालित पीएम ई बस सेवा योजना के विस्तार के साथ ही भाजपा ने अपने घोषणापत्र में यह वादा किया है कि वह शहरी परिवहन के पूरे ढांचे का कायाकल्प करेगी, जिसके तहत मल्टी मोडल कनेक्टिविटी को बढ़ावा दिया जाएगा।