'पत्रकारों का नहीं, राहुल गांधी का बायकॉट करें' BJP ने कांग्रेस पर कसा तंज; कहा- आपके नेता में ताकत नहीं है
भाजपा ने विपक्षी दलों के गठबंधन आइएनडीआइए की तरफ से 14 पत्रकारों का बॉयकॉट करने को लेकर कांग्रेस पर तंज कसा है। भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि अगर कांग्रेस को बायकॉट करना है तो पत्रकारों का नहीं अपने नेता राहुल गांधी का करें क्योंकि अब उनमें ताकत नहीं बची है। कांग्रेस नेता मोहब्बत के बारे में बात करते हैं लेकिन नफरत बेचते हैं।
By AgencyEdited By: Achyut KumarUpdated: Fri, 15 Sep 2023 04:56 PM (IST)
नई दिल्ली, पीटीआई। भारतीय जनता पार्टी ने आइएनडीआइए गुट के द्वारा 14 पत्रकारों के शो का बायकॉट करने को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है। भाजपा ने कहा है कि कांग्रेस को मीडिया या किसी अन्य संस्थान से दूर रहने से कोई फायदा नहीं होगा। अगर पार्टी को फायदा चाहिए तो राहुल गांधी का बहिष्कार करें, क्योंकि उनमें अब कोई ताकत नहीं बची है।
'विपक्षी गठबंधन ने हर संस्था पर किया हमला'
भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि भारत में ऐसी कोई संस्था नहीं है, जिस पर इस विपक्षी गठबंधन ने हमला न किया हो। चाहे वह चुनाव आयोग हो या अदालतें।
यह भी पढ़ें: विभिन्न चैनलों के 14 टीवी एंकरों का बहिष्कार करेगा I.N.D.I.A, भाजपा बोली- विपक्ष में आपातकाल की मानसिकता जीवित
'आपके नेता में कोई ताकत नहीं बची है'
पात्रा ने कहा कि कांग्रेस को अपने फायदे के लिए जिसका बहिष्कार करना चाहिए तो वह राहुल गांधी हैं। उनमें कोई ताकत नहीं है। आप किसका बायकॉट करेंगे? यदि आपको बहिष्कार करना है तो आगे बढ़ो और अपने नेता का बायकॉट करो। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस नेता 'मोहब्बत' के बारे में बात करते हैं, लेकिन 'नफरत' बेचते हैं।
'पत्रकारों पर दर्ज किए जाएंगे आपराधिक मामले'
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि विपक्षी गठबंधन पत्रकारों की जिस सूची का बहिष्कार करेगा, उन पर आपराधिक मामले दर्ज किए जाएंगे और उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने सवाल किया कि अगर इन पार्टियों के सदस्यों सहित कुछ लोगों द्वारा इन पत्रकारों को निशाना बनाया जाता है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा।
यह भी पढ़ें: Video: तुम्हारी भाभी रहेगी या भाग जाएगी, शादी कब करोगी? महिला रिपोर्टर से फारूक पूछने लगे बेतुके सवाल