Budget Session: राज्यसभा की कार्यवाही 13 मार्च तक स्थगित, मंत्री बोले- राहुल को भेजे नोटिस पर होगा एक्शन
Budget Session 2023 बजट सत्र के अंतिम दिन भी अदाणी मुद्दे पर संसद के दोनों सदनों में विपक्ष का हंगामा देखने को मिला। राज्यसभा की कार्यवाही 13 मार्च सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है।
राहुल को भेजे नोटिस पर होगी कार्यवाही- प्रह्लाद जोशी
केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने राहुल गांधी पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि निशिकांत दुबे ने राहुल गांधी को अनाप-शनाप बेबुनियाद आरोप लगाने पर नोटिस दिया है। जो बोल रहे हैं उसे प्रमाणित तो करना पड़ेगा, लेकिन ये प्रमाणित भी नहीं करते हैं। हम सब इस देश के लोगों के प्रति जवाबदेह हैं। इस बार इस नोटिस पर कार्यवाही होगी।विपक्ष को मांगनी चाहिए माफी- पीयूष गोयल
'संसद सदस्यों के अधिकारों का हो रहा उल्लंघन'
13 मार्च तक के लिए राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित
अदाणी मुद्दे पर विपक्षी सांसदों द्वारा नारेबाजी के बीच राज्यसभा की कार्यवाही 13 मार्च सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है। बजट सत्र का दूसरा भाग 13 मार्च से शुरू होगा।विपक्षी सांसदों की नारेबाजी पर जगदीप धनखड़ ने जताई नाराजगी
राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा कि जानबूझकर अड़ंगा लगाया जा रहा है और यह सदन चलाने का तरीका नहीं है। हम पहले ही काफी समय बर्बाद कर चुके हैं। यदि सदन को इस तरह के व्यवधान के अधीन किया जाता है, तो मैं लोगों की अपेक्षा के अनुसार कार्य करने के लिए विवश हो जाऊंगा।Deliberate obstruction is being created & this is not the way to run House. We have already wasted a lot of time. If the House is subjected to such disruption, I will be constrained to act as per the expectation of people: Jagdeep Dhankar, V-P & Rajya Sabha Chairman pic.twitter.com/tpUOwBWrdr
— ANI (@ANI) February 13, 2023
कई सांसदों को वेल में प्रवेश करने पर दी चेतावनी
राज्यसभा के सभापति ने सांसद राघव चड्ढा, संजय सिंह, इमरान प्रतापगढ़ी, शक्ति सिंह गोहिल, संदीप पाठक और कुमार केतकर सहित अन्य नेताओं को वेल में प्रवेश करने को लेकर चेतावनी दी।राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित
सदन में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे के भाषण के अंश निकाले जाने के बाद विपक्षी सदस्यों के हंगामे के बाद राज्यसभा की कार्यवाही 11:50 तक के लिए स्थगित कर दी गई है।Rajya Sabha adjourned till 1150 hours following uproar by Opposition members after parts of LoP Mallikarjun Kharge's speech in the House is expunged pic.twitter.com/No6AMt9kFb
— ANI (@ANI) February 13, 2023
राज्यसभा सभापति धनखड़ बोले
सांसदों के नारेबाजी के बीच राज्यसभा सभापति ने विपक्ष के नेता खरगे से कहा कि विपक्ष के नेता आपने इतने शब्दों में संकेत दिया है कि अध्यक्ष दबाव में काम कर रहे हैं। इन शब्दों को हटा दिया गया है। आप सदन के पटल पर बने रहने के अपने अधिकार का हनन कर रहे हैं। हर बार आप कह रहे हैं कि अध्यक्ष दबाव में काम कर रहे हैं।राहुल को नोटिस दिए जाने पर खरगे ने जताया एतराज
राहुल गांधी को लोकसभा सचिवालय के नोटिस पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि राहुल गांधी ने संसद में जो कुछ भी कहा था वह पहले से पब्लिक डोमेन में है, जो सभी लोग बोलते-लिखते हैं। वही बात उन्होंने कही है। इसमें कुछ भी असंसदीय नहीं है। इसलिए वह उसी हिसाब से नोटिस का जवाब देंगे।पीएम मोदी पर आरोप लगाना सही नहीं- निशिकांत दुबे
भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने राहुल गांधी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बिना स्पीकर को नोटिस दिए आप हमारे पीएम पर इस तरह के आरोप नहीं लगा सकते। नोटिस में हमने राहुल गांधी को 15 फरवरी तक स्पीकर को सबूत दिखाने के लिए कहा है, जो उनके दावों को साबित कर सकता है या उन्हें संसद में माफी मांगनी चाहिए, अन्यथा वह अपनी लोकसभा सीट खो देंगे।Without giving any notice to speaker,you can’t raise such allegations against our PM. In notice,we have asked Rahul Gandhi to show proof to speaker by 15th Feb that can prove his claims or must apologise in Parliament or else he will lose his seat Lok Sabha:BJP MP Nishikant Dubey pic.twitter.com/tFggPyuBNP
— ANI (@ANI) February 13, 2023