Budget Session: राहुल गांधी के कैम्ब्रिज वाले बयान पर संसद में घमासान, दोनों सदनों की कार्यवाही कल तक स्थगित
Parliament Budget Session Live बजट सत्र के दूसरे चरण का आज आगाज हो गया है। पिछले बार की तरह इस बार भी सत्र का पहला दिन हंगामेदार रहा जिसके चलते लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी गई।
By AgencyEdited By: Mahen KhannaUpdated: Mon, 13 Mar 2023 02:20 PM (IST)
नई दिल्ली, एजेंसी। Parliament Budget Session Live Updates संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण का आज आगाज होते ही सदन में हंगामा मच गया। लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होते ही राहुल गांधी के बयान पर भाजपा ने कांग्रेस को घेरने की कोशिश की। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राहुल से देश को लंदन में बदनाम करने के लिए सदन से माफी मांगने को कहा।
लोकसभा और राज्यसभा कल तक के लिए स्थगित
लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही एक बार फिर शुरू होते ही स्थगित हो गई। 2 बजे के बाद राहुल के लंदन में दिए बयान को लेकर लोकसभा में फिर हंगामा मचता रहा और 'राहुल माफी मांगों' के नारे, जिसके बाद दोनों सदनों की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी गई।
लोकसभा और राज्यसभा 2 बजे तक स्थगित
राहुल गांधी के ब्रिटेन में दिए बयानों पर सत्ता पक्ष ने कांग्रेस पार्टी को घेरने की तैयारी कर ली है। भाजपा नेता राजनाथ सिंह, प्रह्लाद जोशी ने लोकसभा तो पीयूष गोयल ने राज्यसभा में राहुल पर जमकर हमला किया। वहीं, विपक्ष ने भी छापों के खिलाफ खूब हंगामा किया, जिसके चलते लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित कर दी गई है।Parliament Budget Session खरगे बोले- पीएम की बातों को याद करे भाजपा
भाजपा द्वारा राहुल गांधी से माफी मांगने की बात का कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने जवाब दिया। उन्होंने कहा कि 2014 से पहले पीएम मोदी ने भी कई बार विदेशों में ऐसे बयान दिए। मोदी ने चीन में भी भारतीय लोकतंत्र खतरे में होने की बात कही थी।सरकार को घेरने की कांग्रेस ने बनाई रणनीति
दूसरी ओर, कांग्रेस पार्टी कई मुद्दों को लेकर इस सत्र में सरकार को घेरने की कोशिश करेगी। इसको लेकर पार्टी ने संसदीय रणनीति पर चर्चा करने के लिए कांग्रेस संसदीय दल की बैठक भी की। इस बैठक में सीपीपी अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, लोकसभा में कांग्रेस पार्टी के नेता अधीर चौधरी और पार्टी के सांसदों ने भाग लिया।