Assembly Bypoll Result Live Updates: उपुचनाव में 'इंडी' गठबंधन की 10 सीटों पर जीत, BJP 2 पर सिमटी; इस सीट पर केवल 400 वोट से कांग्रेस ने किया खेला
Assembly Bypolls 2024 Live Updates सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में इंडी गठबंधन का जलवा दिखा है। पश्चिम बंगाल में जहा ममता तो वहीं उत्तराखंड में कांग्रेस का जादू चला है। पंजाब में AAP ने जीत दर्ज की है।
जागरण डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश के 7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे अब आने लगे हैं। जिन सात राज्यों में मतदान हुआ था उनमें बिहार, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब और हिमाचल प्रदेश शामिल हैं।
कई सीटों पर मतगणना पूरी हो गई है और कुछ पर अभी जारी है। पंजाब में जालंधर पश्चिम विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव को मुख्यमंत्री भगवंत मान के लिए अग्निपरीक्षा माना जा रहा था, जिसमें उनके उम्मीदवार मोहिंदर भगत ने जीत दर्ज की। वहीं, हिमाचल में भाजपा के गढ़ कांगड़ा की देहरा सीट पर सीएम सुक्खू की पत्नी जीत गई हैं।
Assembly Bypoll Result Live Updates
Bengal Upchunav Result Live उपचुनाव में भी तृणमूल का परचम, चारों सीटों पर दर्ज की जीत
Assembly Bypolls 2024 Live Updates: उत्तराखंड की दोनों सीटों पर कांग्रेस की जीत
उत्तराखंड की दोनों सीटों पर कांग्रेस पार्टी ने जीत दर्ज की है। बदरीनाथ और मंगलौर सीट पर पार्टी ने जीत दर्ज की है।
Assembly Bypolls 2024 Live Updates: तमिलनाडु उपचुनाव में डीएमके उम्मीदवार की जीत
तमिलनाडु उपचुनाव में डीएमके के अन्नियुर शिवा ने विक्रवंडी विधानसभा सीट पर 67 हजार 757 वोटों से जीत दर्ज की है।
Assembly Bypolls 2024 Live Updates: 13 में से 4 सीटों पर इंडी गठबंधन की जीत, 6 पर चल रहे आगे
Bengal Bypoll Result Live बंगाल की तीन सीटों पर ममता का कब्जा, एक पर आगे
बंगाल की तीन सीटों पर ममता की पार्टी टीएमसी ने कब्जा कर लिया है। वहीं, एक सीट पर आगे चल रही है।
Rupauli Upchunav Result 2024 Live बिहार की रुपौली सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार की जीत
बिहार की रुपौली सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार शंकर सिंह ने जीत दर्ज की है। दूसरे स्थान पर जेडीयू के कलाधर मण्डल और तीसरे स्थान पर बीमा भारती रहीं।
Assembly Bypolls 2024 Live Updates: हिमाचल में 2 सीटों पर जीत के बाद कांग्रेस ने कही ये बात
देहरा और नालागढ़ सीटों पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवारों की जीत पर कांग्रेस नेता विक्रमादित्य सिंह ने कहा, "यह लोगों का जनादेश है कि भाजपा ने 2022 के चुनावों में दिए गए वोटों का सम्मान नहीं किया। जिस तरह से वे अन्य राज्यों में चुनी हुई सरकारों को गिरा रहे थे, उन्होंने हिमाचल प्रदेश में भी ऐसा ही करने की कोशिश की।"
#WATCH | Shimla, Himachal Pradesh: On Congress candidates winning bypolls in Dehra and Nalagarh seats, Congress leader Vikramaditya Singh says, " This is the people's mandate that the BJP did not respect the votes they gave in the 2022 elections. The way they were toppling the… pic.twitter.com/JpK75GSlZ4
— ANI (@ANI) July 13, 2024
Assembly Bypolls 2024 Live Updates: 'ये तो होना ही था...' 2 सीटें जीतने के बाद बोली TMC
विधानसभा उपचुनाव में टीएमसी द्वारा 2 सीटें जीतने और 2 सीटों पर आगे चलने पर टीएमसी नेता कुणाल घोष ने कहा, "...ऐसा होना ही था। कुछ लोग जिन्होंने लोकसभा में भाजपा को वोट दिया था, उन्हें एहसास हो गया है कि वे अपना वोट बर्बाद नहीं करेंगे।"
#WATCH | On TMC won 2 seats and leading on 2 seats in Assembly bypolls, TMC leader Kunal Ghosh says, "...This was bound to happen. Some people who had voted for BJP in Lok Sabha, have realised that they will not waste their votes...The game has started. Modi government in Delhi… pic.twitter.com/0x1aQYyIG7
— ANI (@ANI) July 13, 2024
Assembly Bypolls 2024 Live Updates: 7 राज्यों की 13 सीटों में से एक सीट पर कांग्रेस की जीत
13 विधानसभा सीटों में से कांग्रेस ने एक सीट पर जीत दर्ज की है। 3 पर आगे चल रही है। टीएमसी ने 2 सीटें जीती हैं। वहीं, 2 सीटों पर आगे चल रही है। पंजाब में आप ने जालंधर पश्चिम सीट पर जीत दर्ज की है।
बीजेपी 2 सीटों पर आगे चल रही है, डीएमके एक सीट पर आगे चल रही है। बिहार की रूपौली सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार शंकर सिंह आगे चल रहे हैं।
Assembly by-elections: Out of 13 Assembly seats, Congress won one seat, leading on 3. TMC won 2 seats, leading on 2 seats. AAP won Jalandhar West seat in Punjab.
— ANI (@ANI) July 13, 2024
BJP leading on 2 seats, DMK leading on one seat. Independent candidate Shankar Singh leading on Rupauli seat of… pic.twitter.com/VfJw03vT0Z
Rupauli Upchunav Result 2024 Live रुपौली में निर्दलीय उम्मीदवार शंकर सिंह 5069 वोटों से आगे
बिहार की रुपौली विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना में निर्दलीय उम्मीदवार शंकर सिंह 5069 वोटों से आगे चल रहे हैं। शंकर ने जेडीयू के कलाधर मंडल और आरजेडी की बीमा भारती को काफी पीछे छोड़ दिया।
Assembly Bypolls 2024 Live Updates: हिमाचल में खरीद-फरोख्त का लोगों ने मुंहतोड़ जवाब दियाः सीएम
हिमाचल प्रदेश की तीन विधानसभा सीटों में से दो पर कांग्रेस की जीत पर सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने खुशी जताई। उन्होंने कहा कि हिमाचल की जनता ने पहले हमें 2022 में 40 सीटें दीं। राज्य की राजनीति में पिछले दिनों जिस तरह की खरीद-फरोख्त हुई, उसका लोगों ने मुंहतोड़ जवाब दिया है। इससे यह भी संदेश गया कि राज्य की जनता जागरूक और सजग है और इस तरह की खरीद-फरोख्त नहीं चलेगी।
#WATCH | Shimla: On Congress leading on two out of three assembly seats in Himachal Pradesh, CM Sukhvinder Singh Sukhu says, "People of Himachal gave us 40 seats in 2022... The kind of poaching that happened in state politics in the past, people have given a befitting reply for… pic.twitter.com/P3NHiYDrxD
— ANI (@ANI) July 13, 2024
CM सुक्खू की पत्नी देहरा सीट से जीतीं, हमीरपुर में भाजपा की जीत
Assembly Bypolls 2024 Live Updates: रुपौली में निर्दलीय प्रत्याशी शंकर सिंह 1036 वोट से आगे
रुपौली में निर्दलीय प्रत्याशी शंकर सिंह 1036 वोट से आगे हैं। विधानसभा उप चुनाव की मतगणना के 7वें राउंड तक जदयू के कलाधर मण्डल को 36101 मत मिले हैं
किसको कितने वोटः
Assembly Bypolls 2024 Live Updates: उपचुनाव की 13 सीटों का अब तक का हाल
हिमाचल प्रदेश की देहरा, नालागढ़ सीटों पर कांग्रेस आगे चल रही है। उत्तराखंड की बद्रीनाथ और मंगलौर सीटों और मध्य प्रदेश की अवारवाड़ा सीट पर भी कांग्रेस आगे चल रही है। पश्चिम बंगाल की रायगंज, राणाघाट दक्षिण, बागदा और मानिकतला सीटों पर TMC आगे चल रही है। पंजाब की जालंधर पश्चिम सीट पर AAP जीत गई है। बिहार की रूपौली सीट पर अब जेडीयू पिछड़ गई है और यहां निर्दलीय आगे चल रहे हैं। हिमाचल प्रदेश की हमीरपुर सीट पर भाजपा आगे चल रही है। तमिलनाडु की विक्रवंडी सीट पर DMK आगे चल रही है।
Assembly Bypolls 2024 Live Updates: 13 विधानसभा सीटों में से कांग्रेस 5 सीटों पर आगे
विधानसभा सीटों के उपचुनाव की मतगणना में 13 विधानसभा सीटों में से कांग्रेस 5 सीटों पर आगे चल रही है। TMC 4 सीटों पर आगे चल रही है, भाजपा, DMK और JDU एक-एक सीट पर आगे चल रही है। AAP पंजाब की जालंधर सीट जीत गई है।
Bihar Bypolls Result 2024 Live: बिहार के रुपौली सीट पर उलटफेर, निर्दलीय उम्मीदवार आगे निकला
रुपौली सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार शंकर सिंह ने JDU उम्मीदवार कलाधर मंडल को पीछे छोड़ दिया है। बीमा भारती तीसरे पर चल रही हैं।
Punjab By-Election Result 2024 Live पंजाब की जालंधर वेस्ट सीट से AAP की जीत
पंजाब की जालंधर वेस्ट सीट से AAP के मोहिंदर भगत की जीत हुई है। मोहिंदर भगत ने 37 हजार 325 वोटों से जीत पाई। कांग्रेस को लोकसभा चुनाव के दौरान विधानसभा हलका जालंधर पश्चिम में जितने कुल वोट मिले थे, भगत उससे ज्यादा की लीड लेने में कामयाब रहे।
Assembly Bypolls 2024 Live Updates: हिमाचल और मध्यप्रदेश में बड़ा उलटफेर
हिमाचल और मध्यप्रदेश में बड़ा उलटफेर होता दिख रहा है। हिमाचल की सभी सीटों पर कांग्रेस और मध्यप्रदेश में भी कांग्रेस आगे है।
Assembly Bypolls 2024 Live Updates: बीमा भारती तीसरे स्थान पर पहुंची, भाजपा प्रत्याशी काफी आगे निकले
चौथे राउंड की गिनती में जदयू कलाधर मंडल निर्दलीय प्रत्याशी शंकर सिंह से 5053 मत से आगे हैं। चौथे राउंड में कलाधर मंडल को 4865 शंकर सिंह को 4180 व बीमा भारती को 4367 मत प्राप्त हुए हैं। जबकि 413 मत नोटा को मिले हैं।
Assembly Bypolls 2024 Live Updates: विक्रवंडी उपचुनाव: डीएमके ने शुरुआती बढ़त हासिल की
Assembly Bypolls 2024 Live Updates: हिमाचल में तीनों सीटों पर कांग्रेस आगे
हिमाचल में बड़ा उलटफेर होता दिख रहा है। शुरुआती रुझानों में पिछड़ने के बाद अब तीनों सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवार आगे चल रहे हैं। छह राउंड की गिनती के बाद देहरा उपचुनाव में सीएम सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर 1815 वोटों से भाजपा के होशियार सिंह से आगे चल रही हैं।
Bengal Bypolls Result Live News बंगाल की 3 सीटों पर TMC आगे
बंगाल की 4 सीटों पर हुए उपचुनाव की मतगणना जारी है। TMC अभी तीन सीटों पर आगे चल रही है। रायगंज, बागड़ा और मानिकतला के शुरुआती रुझानों में ममता की पार्टी को बढ़त है।
Rupauli Upchunav Result 2024 Live बिहार की RUPAULI सीट पर बीमा भारती को तगड़ा झटका
बिहार की रूपौली विधानसभा सीट पर राजद उम्मीदवार बीमा भारती को तगड़ा झटका लगा है। बीमा जेडीयू के कलाधर मंडल से 4229 वोट पीछे चल रही हैं।
Assembly Bypolls 2024 Live Updates: उत्तराखंड में भाजपा को तगड़ा झटका, दोनों सीटों पर कांग्रेस आगे
उत्तराखंड में भाजपा को तगड़ा झटका, दोनों सीटों पर कांग्रेस आगे चल रही है। मंगलौर और बदरीनाथ के शुरुआती रुझानों में भाजपा पिछड़ रही है।
By-Election Result 2024 Live जालंधर पश्चिम सीट पर AAP आगे
Himachal By-Election Result Live हिमाचल की देहरा सीट पर पिछड़ी CM सुक्खू की पत्नी
हिमाचल प्रदेश की देहरा सीट पर CM सुक्खू की पत्नी पिछड़ गई हैं। देहरा विधानसभा सीट से दूसरे राउंड में भाजपा के होशियार सिंह कांग्रेस की कमलेश ठाकुर से आगे हैं। कमलेश ठाकुर को 2530 और होशियार सिंह को 2629 वोट मिले।
Assembly Bypolls 2024 Live Updates: हिमाचल के 3 विधायकों ने दिया था इस्तीफा
राज्य चुनाव विभाग के आंकड़ों के अनुसार, हिमाचल की तीनों उपचुनावों में कुल मतदान प्रतिशत 71 प्रतिशत रहा था। तीन निर्दलीय विधायकों होशियार सिंह (देहरा), आशीष शर्मा (हमीरपुर) और केएल ठाकुर (नालागढ़) के 27 फरवरी को हुए राज्यसभा चुनाव में भाजपा के पक्ष में मतदान करने के बाद ये सीटें खाली हो गई थीं। इन विधायकों ने 22 मार्च को राज्य विधानसभा से इस्तीफा दे दिया था और अगले दिन भाजपा में शामिल हो गए थे।
Himachal Pradesh bypolls: तीन विधानसभा सीटों के लिए मतगणना शुरू
Rupauli By Election 2024 LIVE: रुपौली सीट पर मतगणना शुरू
बिहार की रुपौली सीट पर मतगणना शुरू हो गई है। कुछ ही देर में रूझान आने शुरू हो जाएंगे। पूर्णिया कॉलेज जहां मतगणना हो रही है, वहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
By-Elections Results 2024 Live Updates सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों के लिए मतगणना शुरू
सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव की वोटों की गिनती शुरू हो गई है।