Cash For Query Case: TMC सांसद महुआ मोइत्रा की मांग को एथिक्स कमेटी ने किया खारिज, दो नवंबर को पेश होने का दिया आदेश
टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा को लोकसभा की एथिक्स कमेटी ने दो नवंबर को पेश होने के लिए बुलाया है। इससे पहले महुआ ने पेश होने के लिए अपने व्यस्त कार्यक्रमों का हवाला देते हुए और समय की मांग की थी।
By AgencyEdited By: Achyut KumarUpdated: Sat, 28 Oct 2023 02:30 PM (IST)
एएनआई, नई दिल्ली। टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा (TMC MP Mahua Moitra) को लोकसभा की एथिक्स कमेटी ने दो नवंबर को पेश होने के लिए बुलाया है। इससे पहले, महुआ को कमेटी ने 31 अक्टूबर को तलब किया था, लेकिन उन्होंने अपने व्यस्त कार्यक्रमों का हवाला देते हुए पेश होने के लिए और समय देने की मांग की थी। न्यूज एजेंसी पीटीआई ने यह जानकारी दी है।
व्यस्त कार्यक्रमों का दिया हवाला
महुआ मोइत्रा ने शुक्रवार को 'एक्स' (जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) पर लिखा था- मैं गवाही देने के लिए उत्सकु हूं, लेकिन अपने निर्वाचन क्षेत्र में पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों की वजह से मैं चार नवंबर तक व्यस्त हूं। इसलिए मैं कमेटी के सामने पेश होने में असमर्थ हूं।
यह भी पढ़ें: Mahua Moitra Row: महुआ मोइत्रा ने एथिक्स कमेटी से मांगा और समय, पेश न हो पाने की बताई ये आठ वजहें
26 अक्टूबर को वकील और भाजपा सांसद के दर्ज हुए बयान
इससे पहले, गुरुवार (26 अक्टूबर) को लोकसभा की एथिक्स कमेटी ने कैश फॉर क्वेरी मामले में वकील जय अनंद देहाद्राई और भाजपा सांसद निशिकांत दुबे के बयान दर्ज किए थे। इस दौरान दुबे ने महुआ मोइत्रा को तत्काल बर्खास्त करने की मांग की।
यह भी पढ़ें: 'यह संसद की गरिमा का सवाल, समिति मुझसे अधिक चिंतित', कैश फॉर क्वेरी मामले में निशिकांत दुबे एथिक्स कमेटी के सामने हुए पेश
टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा पर क्या आरोप है?
टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा पर उपहार और पैसे के बदले संसद में सवाल पूछने का आरोप है। भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने लोकसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर महुआ पर पैसे लेकर एक बिजनेसमैन के हित से जुड़े सवाल पूछने का आरोप लगाया है। इससे अब महुआ की संसद सदस्यता पर भी खतरा मंडराने लगा है।