Move to Jagran APP

Cash For Query Case: 'पूछताछ से पहले मेरा जवाब भी पढ़ लीजिए', TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने दो पन्नों का पत्र जारी किया

पैसे और कीमती उपहार लेकर संसद में सवाल पूछने के आरोपों में घिरी महुआ मोइत्रा ने एथिक्स कमेटी पर आरोप लगाए हैं। महुआ मोइत्रा का कहना है कि कैश फॉर क्वेरी मामले में एथिक्स कमेटी उन पर पेश होने के लिए दबाव बना रही है।

By Jagran NewsEdited By: Mohd FaisalUpdated: Wed, 01 Nov 2023 11:41 AM (IST)
Hero Image
Cash For Query Case: TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने दो पन्नों का पत्र जारी किया (फाइल फोटो)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पैसे और कीमती उपहार लेकर संसद में सवाल पूछने के आरोपों में घिरी महुआ मोइत्रा ने एथिक्स कमेटी पर आरोप लगाए हैं। महुआ मोइत्रा का कहना है कि कैश फॉर क्वेरी मामले में एथिक्स कमेटी उन पर पेश होने के लिए दबाव बना रही है।

TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने लिखा पत्र

TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने दो पन्नों का एक पत्र भी जारी किया है। उन्होंने लिखा- 'एथिक्स कमेटी ने मीडिया को मेरा समन जारी करना उचित समझा। इसलिए मुझे लगता है कि यह महत्वपूर्ण है कि मैं भी कल अपनी सुनवाई से पहले समिति को अपना पत्र जारी कर दूं।'

महुआ मोइत्रा ने पत्र में लगाया आरोप

महुआ मोइत्रा ने पत्र में आरोप लगाया कि लोकसभा की आचार समिति ने मामले में सुनवाई की तारीख बढ़ाने के उनके अनुरोध को दरकिनार कर दिया और उन पर पेश होने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में हीरानंदानी से भी पूछताछ की जानी चाहिए।

यह भी पढ़ें- Cash For Query Case: 'हीरानंदानी को दिया था लॉगिन और पासवर्ड', TMC सांसद महुआ मोइत्रा का कबूलनामा

रमेश बिधूड़ी की टिप्पणी का किया जिक्र

इसके साथ ही महुआ ने बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी द्वारा बसपा सांसद दानिश अली पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी का भी जिक्र किया। महुआ मोइत्रा ने कहा कि इस मामले में बसपा सांसद के विपरीत भाजपा सांसद के लिए एक अलग दृष्टिकोण अपनाया गया। उन्होंने संसदीय पैनल पर भेदभावपूर्ण रवैये का आरोप लगाया।

महुआ को 2 नवंबर को होना है समिति के सामने पेश

बता दें कि तृणमूल कांग्रेस की लोकसभा सांसद महुआ को 'कैश फॉर क्वेरी' मामले में 2 नवंबर को लोकसभा आचार समिति के सामने पेश होना है। इससे पहले महुआ को 31 अक्टूबर को पेश होने के लिए बुलाया गया था।

यह भी पढ़ें- Cash For Query: 2 नवंबर को लोकसभा आचार समिति के सामने पेश होंगी टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा, लगे हैं गंभीर आरोप