Cash For Query Case: 'पूछताछ से पहले मेरा जवाब भी पढ़ लीजिए', TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने दो पन्नों का पत्र जारी किया
पैसे और कीमती उपहार लेकर संसद में सवाल पूछने के आरोपों में घिरी महुआ मोइत्रा ने एथिक्स कमेटी पर आरोप लगाए हैं। महुआ मोइत्रा का कहना है कि कैश फॉर क्वेरी मामले में एथिक्स कमेटी उन पर पेश होने के लिए दबाव बना रही है।
By Jagran NewsEdited By: Mohd FaisalUpdated: Wed, 01 Nov 2023 11:41 AM (IST)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पैसे और कीमती उपहार लेकर संसद में सवाल पूछने के आरोपों में घिरी महुआ मोइत्रा ने एथिक्स कमेटी पर आरोप लगाए हैं। महुआ मोइत्रा का कहना है कि कैश फॉर क्वेरी मामले में एथिक्स कमेटी उन पर पेश होने के लिए दबाव बना रही है।
TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने लिखा पत्र
TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने दो पन्नों का एक पत्र भी जारी किया है। उन्होंने लिखा- 'एथिक्स कमेटी ने मीडिया को मेरा समन जारी करना उचित समझा। इसलिए मुझे लगता है कि यह महत्वपूर्ण है कि मैं भी कल अपनी सुनवाई से पहले समिति को अपना पत्र जारी कर दूं।'
महुआ मोइत्रा ने पत्र में लगाया आरोप
महुआ मोइत्रा ने पत्र में आरोप लगाया कि लोकसभा की आचार समिति ने मामले में सुनवाई की तारीख बढ़ाने के उनके अनुरोध को दरकिनार कर दिया और उन पर पेश होने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में हीरानंदानी से भी पूछताछ की जानी चाहिए।
यह भी पढ़ें- Cash For Query Case: 'हीरानंदानी को दिया था लॉगिन और पासवर्ड', TMC सांसद महुआ मोइत्रा का कबूलनामा