जातीय जनगणना पर कांग्रेस में कोहराम, पहले सिंघवी ने दी राहुल गांधी को ये सलाह; फिर डिलीट की पोस्ट
बिहार सरकार ने जातिगत आधारित जनगणना की रिपोर्ट को जारी कर दिया है। बिहार सरकार के इस निर्णय का विपक्षी नेताओं ने समर्थन किया है। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने जितनी आबादी उतने हक की बात कही है। हालांकि पार्टी नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने राहुल गांधी के बयान पर असहमति जताई है। उन्होंने कहा कि पहले इसके परिणामों को पूरी तरह से समझना होगा।
राहुल के बयान पर अभिषेक मनु सिंघवी ने जताई असहमति
सिंघवी ने बयान पर दी सफाई
#WATCH | On his tweet (that now stands deleted) on caste-based survey, senior Congress leader and senior advocate Abhishek Singhvi says, "I didn't take a different stand. We have supported it and we will continue to support it. All the Court orders that have come in say that the… pic.twitter.com/q8Q5Tap453
— ANI (@ANI) October 3, 2023
क्या बोले केसी वेणुगोपाल
वहीं, जातीय जनगणना पर कांग्रेस पार्टी के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी का रुख बिल्कुल स्पष्ट है। यह कोई व्यक्तिगत स्टैंड नहीं है। इस संबंध में कांग्रेस अध्यक्ष पहले ही बयान दे चुके हैं। हम जाति जनगणना के पक्ष में हैं।