Move to Jagran APP

Chandigarh Mayor Polls: 'मसीह तो सिर्फ मोहरा है...कुलदीप गरीब घर का लड़का', SC के फैसले पर सियासी वार- पलटवार

सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर राहुल गांधी ने भाजपा पर निशाना साधा। राहुल गांधी ने कहा कि लोकतंत्र की हत्या की भाजपाई साजिश में मसीह सिर्फ ‘मोहरा’ है पीछे मोदी का ‘चेहरा’ है। वहीं कांग्रेस अध्यक्ष ने सुप्रीम कोर्ट के चंडीगढ़ मेयर चुनाव फैसले को अहम बताया। मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय ने भाजपा की तानाशाही चंगुल से लोकतंत्र को बचाया।

By Jagran News Edited By: Narender Sanwariya Updated: Tue, 20 Feb 2024 06:40 PM (IST)
Hero Image
Chandigarh Mayor Polls: सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर सियासी वार- पलटवार शुरू हो गया है। (File Photo)
एजेंसी, नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार कुलदीप टीटा को चंडीगढ़ का मेयर घोषित कर दिया है। कुलदीप टीटा को मेयर बनाने के आदेश के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लोकतंत्र की जीत बताई। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कुलदीप कुमार एक गरीब घर का लड़का है। INDIA गठबंधन की ओर से चंडीगढ़ का मेयर बनने पर बहुत बहुत बधाई। ये केवल भारतीय जनतंत्र और माननीय सुप्रीम कोर्ट की वजह से संभव हुआ। हमें किसी भी हालत में अपने जनतंत्र और स्वायत्त संस्थाओं की निष्पक्षता को बचाकर रखना है।

मसीह सिर्फ ‘मोहरा’, पीछे मोदी का ‘चेहरा’

सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर राहुल गांधी ने भाजपा पर निशाना साधा। राहुल गांधी ने कहा कि लोकतंत्र की हत्या की भाजपाई साजिश में मसीह सिर्फ ‘मोहरा’ है, पीछे मोदी का ‘चेहरा’ है। कांग्रेस अध्यक्ष ने सुप्रीम कोर्ट के चंडीगढ़ मेयर चुनाव फैसले को अहम बताया। मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय ने भाजपा की तानाशाही चंगुल से लोकतंत्र को बचाया।

चुनाव प्रक्रिया पूरी तरह से एक दिखावा

वहीं कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल ने कहा कि पूरी चुनाव प्रक्रिया पूरी तरह से एक दिखावा थी, जो सुप्रीम कोर्ट के इस ऐतिहासिक फैसले से उजागर हो गई है। पिछले चार महीने से हम पूरी वीवीपैट गिनती के लिए चुनाव आयोग से समय मांगते रहे, लेकिन उन्होंने अभी तक हमें समय नहीं दिया गया।

राहुल को माफी मांगनी चाहिए

चंडीगढ़ मेयर चुनाव पर SC के फैसले का स्वागत करते हुए भाजपा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने राहुल गांधी पर बड़ा पलटवार करते हुए कहा कि चार फैसले आपके हक में तो लोकतंत्र की जीत और चार फैसले आपके खिलाफ तो लोकतंत्र की हत्या। राहुल गांधी को विदेश में जाकर माफी मांगनी चाहिए, क्योंकि उन्होंने कई बार कहा कि भारत में डेमोक्रेसी खत्म हो गई है।

मान ने कहा- आखिरकार सत्य की जीत हुई

सुप्रीम कोर्ट के फैलसे पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि आखिरकार सत्य की जीत हुई। चंडीगढ़ में मेयर चुनाव को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का हम स्वागत करते हैं। पीठासीन अधिकारी अनिल मसीह द्वारा खारिज किए गए आठ वोटों को सही ठहराते हुए CJI ने AAP के कुलदीप कुमार को मेयर घोषित किया। भाजपा द्वारा सरेआम की गई गुंडागर्दी का उन्हें मुंहतोड़ जवाब मिला है।