Move to Jagran APP

जातीय जनगणना की मांग पर विपक्ष को PM की दो टूक, 'जितनी आबादी, उतना हक' पर हिंदू-मुस्लिम की संख्या से जोड़ा

छत्तीसगढ़ में कभी भी विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान हो सकता है। इसे लेकर सभी राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है। इसी कड़ी में भाजपा के चुनावी प्रचार को धार देने पीएम मोदी आज जगदलपुर पहुंचे। यहां उन्होंने भ्रष्टाचार कानून और व्यवस्था बेरोजगारी और धान किसानों के मुद्दे पर कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला। पढ़ें पीएम मोदी के भाषण की 10 बड़ी बातें...

By Jagran NewsEdited By: Achyut KumarPublished: Tue, 03 Oct 2023 02:12 PM (IST)Updated: Tue, 03 Oct 2023 02:12 PM (IST)
CG Election 2023: पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में रैली को किया संबोधित

डिजिटल डेस्क, रायपुर। Chhattisgarh Assembly Election 2023: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने आज छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कानून और व्यवस्था, भ्रष्टाचार और जाति आधारित जनगणना कराने की मांग समेत कई मुद्दों को लेकर कांग्रेस पर हमला बोला। 

कांग्रेस के राज में चारों तरफ हो रहा भ्रष्टाचार: PM मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के राज में छत्तीसगढ़ में अपराध चरम पर है। चारों तरफ भ्रष्टाचार हो रहा है। उन्होंने जाति आधारित जनगणना की मांग करने वालों को भी करारा जवाब दिया। पढ़ें, पीएम मोदी के जगदलपुर में दिए  गए भाषण की 10  बड़ी बातें...

पीएम मोदी के भाषण की 10 बड़ी बातें

  1. कांग्रेस ने सिर्फ पांच वर्ष में छत्तीसगढ़ की जो हालत कर दी है, उसे पूरा देश देख रहा है। कांग्रेस के विधायकों और मंत्रियों ने जो कारनामे यहां किए हैं, उससे हर कोई त्रस्त है। चारों तरफ भ्रष्टाचार का बोल बाला है। छत्तीसगढ़ में अपराध चरम पर है, हत्याओं के मामले में छत्तीसगढ़ अग्रणी राज्यों में पहुंच चुका है। कभी-कभी लगता है कि छत्तीसगढ़ और राजस्थान में स्पर्धा चल रही है कि कहां सबसे ज्यादा हत्याएं होती है, कहां सबसे ज्यादा लूट होती है, कहां सबसे ज्यादा महिलाओं पर अत्याचार होते हैं...
  2. छत्तीसगढ़ में विकास या तो पोस्टरों और बैनरों में दिखता है, या तो कांग्रेस के नेताओं की तिजोरी में दिखता है। कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ को सिर्फ दिया है- झूठा प्रचार और घोटालेबाज सरकार। इसलिए आज छत्तीसगढ़ के कोने-कोने से एक ही आवाज आ रही है, अउ नइ सहिबो बदल के रहिबो।
  3. कांग्रेस की तुलना में भाजपा सरकार आदिवासी समाज के लिए पांच गुना ज्यादा बजट देती है। अगर वो एक रुपया देते थे, तो हम पांच रुपया देते हैं और अगर वो 100 रुपया देते हैं, तो हम 500 रुपया देते हैं। भाजपा सरकार ने ही 15 नवंबर यानी बिरसा मुंडा के जन्म दिवस को 'जनजातीय गौरव दिवस' घोषित किया। हमारी सरकार आदिवासी सेनानियों और क्रांतिवीरों को समर्पित स्वतंत्रता सेनानी म्यूजियम बनवा रही है। हमने जनजातीय छात्राओं को दी जा रही छात्रवृत्ति को ढाई गुना कर दिया है।
  4. आज नगरनार में बहुत बड़े और देश के आधुनिकतम स्टील कारखाने का लोकार्पण हुआ है। जिस पर छत्तीसगढ़ की जनता को गर्व हो रहा है, लेकिन प्रदेश की कांग्रेस सरकार को नहीं हो रहा है। इतना बड़ा कार्यक्रम अभी हुआ है लेकिन छत्तीसगढ़ कांग्रेस का न तो मुख्यमंत्री आया न ही उपमुख्यमंत्री आया। यहां तक कांग्रेस का एक भी मंत्री कार्यक्रम में शामिल नहीं हुआ। इसके दो कारण हैं- पहला: उनको सरकार जाने की इतनी चिंता है कि वह सरकार बचाने में लगे हैं। दूसरा: ये मोदी है और कोई आकंठ भ्रष्टाचारी मोदी से आंख नहीं मिला सकता है, इसलिए वो आने से डरते हैं, भाग जाते हैं।
  5. खदान में से कांग्रेसी जो माल खाते थे, उस पर मोदी ने ताला लगा दिया, इसलिए वो छटपटा रहे हैं। आज भी इन्होंने झूठी बातें फैलाईं, लेकिन इतनी बड़ी संख्या में आपने यहां आकर उन्हें तमाचा मारा है।
  6. बस्तर के मेरे नौजवानों इनका इरादा समझिए...झूठी बातें फैलाकर ये स्टील प्लांट हड़पना चाहते हैं। स्टील प्लांट को ये कांग्रेसी अपने बच्चों और रिश्तेदारों की तिजोरी भरने का माध्यम बनाना चाहते हैं। लेकिन मोदी ये नहीं होने देगा क्योंकि स्टील प्लांट के मालिक बस्तर के लोग हैं। मैं किसी कांग्रेसी को इस प्लांट का मालिक नहीं बनने दूंगा।
  7. कांग्रेस, छत्तीसगढ़ के धान किसानों को धान की कीमतों के नाम पर धोखा दे रही है, झूठ बोल रही है। सच्चाई ये है कि यहां के धान किसानों का दाना-दाना केंद्र सरकार खरीदती है। भाजपा सरकार ने एक लाख करोड़ रुपये छत्तीसगढ़ के धान किसानों को दिए हैं। छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार बनने के बाद यहां के धान किसानों का पूरा-पूरा ध्यान रखने की गांरटी देता है मोदी।
  8. कांग्रेस भ्रष्टाचार के सबसे बड़े भुक्तभोगी हमारे नौजवान हैं। कांग्रेस ने युवाओं को नौकरी देने का वादा किया, लेकिन नौजवानों की नौकरी में ही घोटाला कर दिया। कांग्रेस के नेताओं ने पीसीएस भर्तियों में अपने बच्चों और रिश्तेदारों को सेट कर दिया। इनकी पार्टी तो राजनीति में भी अपने ही बच्चों को सेट करती है और नौकरियों में भी यहीं करती है।
  9. कांग्रेस ने लोकतंत्र को लूटतंत्र बनाया है और प्रजातंत्र को परिवारतंत्र बना दिया है। भाजपा सरकार बनते ही पीसीएस घोटाले की जांच होगी। गुनहगार कितना भी ताकतवर हो, मोदी उसको जेल में डालकर ही रहेगा। हर नौजवान और सरकारी कर्मचारी को पूरा न्याय मिलेगा।
  10. कल से कांग्रेस के नेता कह रहे हैं 'जितनी आबादी, उतना हक'... मैं सोच रहा था कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह क्या सोच रहे होंगे। वो कहते थे कि देश के संसाधनों पर पहला हक अल्पसंख्यकों का है... लेकिन अब कांग्रेस कह रही है कि समुदाय की आबादी तय करेगी कि देश के संसाधनों पर पहला हक किसका होगा... तो क्या अब वे (कांग्रेस) अल्पसंख्यकों के अधिकारों में कमी करना चाहते हैं? क्या वे अल्पसंख्यकों को हटाना चाहते हैं?... तो क्या सबसे बड़ी आबादी वाले हिंदुओं को आगे आना चाहिए और अपने सभी अधिकार लेने चाहिए?

PM Modi ने छत्तीसगढ़ को दी बड़ी सौगात

पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ में 26 हजार करोड़ रुपये अधिक की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने नगरनार में एक स्टील प्लांट का उद्घाटन भी किया।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.