सीएम केजरीवाल और महुआ मोइत्रा की अलग-अलग मामलों में आज पेशी, भाजपा ने कहा- दोनों दो नंबरी
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शराब नीति मामले में ईडी ने आज पूछताछ के लिए बुलाया है। वहीं तृणमूल लोकसभा सांसद महुआ मोइत्रा भी आज कैश फॉर क्वेरी मामले में लोकसभा आचार समिति के सामने पेश होंगी। दोनों की पेशी पर भाजपा ने तंज कसा है। भाजपा नेता निशिकांत दुबे ने दोनों नेताओं को दो नंबरी बताते हुए कहा कि दोनों दो नवंबर को हाजिर हों।
By Jagran NewsEdited By: Sonu GuptaUpdated: Thu, 02 Nov 2023 08:51 AM (IST)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शराब नीति मामले में ईडी ने गुरुवार को पूछताछ के लिए बुलाया है। वहीं, तृणमूल लोकसभा सांसद महुआ मोइत्रा भी आज 'कैश फॉर क्वेरी' मामले में लोकसभा आचार समिति के सामने पेश होंगी।
दोनों नेता दो नंबरीः भाजपा
दोनों नेताओं की अलग-अलग पेशी को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता निशिकांत दुबे ने तंज कसते हुए दोनों पर हमला बोला है। उन्होंने सीएम अरविंद केजरीवाल और सांसद महुआ मोइत्रा को भ्रष्ट बताते हुए अपने सोशल मीडिया पोस्ट (पूर्व में ट्विटर) पर कहा कि 2नों 2 नंबरी 2 नवंबर को हाजिर हों।
2नों 2 नंबरी 2 नवंबर को हाज़िर हों
— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) November 1, 2023
ईडी के सामने पेश होंगे सीएम केजरीवाल
दिल्ली आबकारी नीति घोटाले को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से सीबीआई के बाद ईडी पूछताछ करेगी। ईडी ने सीएम केजरीवाल को गुरुवार को पूछताछ के लिए बुलाया है। जांच एजेंसी ने घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में उन्हें दो नवंबर को पूछताछ के लिए पेश होने को कहा है। मालूम हो कि इसी मामले में सीबीआई ने अरविंद केजरीवाल से अप्रैल में पूछताछ कर चुकी है।यह भी पढ़ेंः Arvind Kejriwal ED Enquiry: आबकारी नीति मामले में CM केजरीवाल की ED के सामने पेशी आज, सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद
AAP के तीन बड़े नेता हैं जेल में
मालूम हो कि शराब घोटाले के मामले में अभी आम आदमी पार्टी के तीन बड़े नेता जेल में हैं। हाल ही में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को ईडी ने पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था। संजय सिंह की गिरफ्तारी के बाद से भाजपा ने अरविंद केजरीवाल पर तीखे हमले शुरू कर दिए थे।सीबीआई कर चुकी है पूछताछ
16 अप्रैल को इसी मामले में सीबीआई ने मुख्यमंत्री को अपने मुख्यालय में पूछताछ के लिए बुलाया था। उस समय उनसे सीबीआई ने 56 प्रश्न पूछे थे। उस समय मुख्यमंत्री ने कहा था कि आबकारी नीति को लेकर उनसे पूछे गए सभी प्रश्नों का जवाब दिया है।